कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने काॅलेज विद्यार्थियों को बताया रक्तदान का महत्व

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने काॅलेज विद्यार्थियों को बताया रक्तदान का महत्व

सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। रक्तदान से किसी जरूरतमंद की जान भी बचाई जा सकती है। स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करें तो उसे कोई नुकसान नहीं, अपितु इसके फायदे ही फायदे है। ये बात जिला कलेक्टर डाॅ. एस.पी.सिंह ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं जिला मुख्यालय के अन्य महाविद्यालयों के क्लस्टर के तहत शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी ने की। विषिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम महेन्द्र लोढा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, पीजी काॅलेज प्राचार्य डाॅ.ओ.पी.शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष सत्यप्रकाष गुर्जर, सीएमएचओ सहित अन्य महाविद्यालयों के छात्र छा़त्राएं, एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चैधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि महात्मा गांधी के विचारों एवं आदर्षाे को हृदय में संजोकर हमें सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर कठिन मेहनत की जाए तो सफलता अवष्य मिलती है। कलेक्टर एवं एसपी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद कर रक्तदान का महत्व बताया तथा स्वयं रक्तदान करने तथा अधिक से अधिक लोगों को गांधी जयंती पर आयोजित किए जाने वाले रक्तदान कार्यक्रम में सहभागी बनाने के लिए प्रेरित किया। 

कलेक्टर ने रक्तदान करने के साथ ही भविष्य में आवष्यकता होने पर रक्तदान के लिए पंजीयन करने के संबंध में निर्देष दिए। इसके लिए पर्याप्त टीमे लगाने तथा डाटाबेस तैयार करने के निर्देष दिए, जिससे आवष्यकता के आधार पर रक्तदान लिया जा सके। उन्होंने बालकों को उनके ब्लड ग्रुप सहित अन्य सामान्य जानकारियों को तैयार करवाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर प्राचार्य डाॅ. ओपी शर्मा एवं महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुर्जर ने विचार रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर रक्तदान की जागरूकता के संबंध में एनसीसी के केडेट्स द्वारा बनाए गए स्लोगन पोस्टरों का विमोचन भी जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया। साथ ही रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने एवं लोगों की सहभागिता बढाने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर किया



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7-2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।