अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई ।

घटना- वजीरपुर जिला सवाईमाधोपुर

अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई

वजीरपुर,29 सितम्बर। कस्बे मेंअग्रसेन जयंती के पावन पर्व पर प्रातः काल 5:30 बजे समाज की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके पश्चात मंगल गान किया गया । दोपहर को अग्रवाल धर्मशाला में आम सभा का आयोजन किया गया । इस आम सभा का सभापति ईश्वर लाल अग्रवाल को चुना गया । मंच संचालन जिला कार्यकारिणी के सीताराम मंगल ने करते हुए आम सभा की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। वही समाज के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार द्वारा वर्ष प्रतिवेदन लेखा-जोखा समाज के लोगों को पढ़कर सुनाया। माला ध्वज चंवर की बोली लगाई गई। समाज के अध्यक्ष मुकेश चंद गुप्ता मंत्री चतुर्भुज गोयल संयुक्त मंत्री मुकुट बिहारी युवा मंडल के पदाधिकारी ने सभी का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में समाज के युवा बुजुर्ग व्यक्ति तथा बालक सम्मिलित हुए। शाम के समय शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गणेश जी, दुर्गा माता ,शिव शंकर तथा अग्रसेन महाराज की सजीव झांकी सजाई गई और शोभायात्रा धर्मशाला से आतिशवाजी और गाजे-बाजे के साथ शुरू हो कर जयकारे के साथ हिन्डौन गंगापुर सिटी मार्ग , शिव मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर होती हुई धर्मशाला पहुंची। इस अवसर पर ओमप्रकाश गोयल, राजकुमार चूर्ण वाले, रामचंद्र गोयल, गोपाल बर्तन वाले, ओमप्रकाश मैंडी, ओमप्रकाश श्यारौली, लक्ष्मी नारायण शहरवाले, सहित अनेक लोग शामिल हुए।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।