बाल सभाओं का किया आयोजन |

वजीरपुर, जिला सवाईमाधोपुर

– बाल सभाओं का किया आयोजन

 वजीरपुर, 28 सितम्बर,उपखंड क्षेत्र के अनेक सरकारी विद्यालयों द्वारा अनेक स्थानों पर बाल सभाओं का आयोजन किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र धनवाल के नेतृत्व में बालकों ने रघुनाथ मंदिर में , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा हीरामन सिद्ध बाबा मंदिर में , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारौली द्वारा ठाकुर जी के मंदिर में बाल सभा का आयोजन किया गया । जिसमें गीत संगीत,वाद विवाद प्रतियोगिता करवाने के पश्चात पारितोषिक वितरण किया। इस अवसर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामकेश मीणा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री इंद्रेश तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा सेवा एवं श्यारोली ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के विद्यालयों में आयोजित सामुदायिक बाल सभा का अवलोकन कर संबलन प्रदान किया इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री रामकेश मीणा द्वारा सामुदायिक बाल सभा की थीम महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी की जीवनी का अध्ययन करने एवं उनकी बताए गए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया एडीईओं श्री इंद्रेश तिवारी ने छात्र छात्राओं को सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम अधिकारी श्री किरोडी लाल मीणा ने गांधी जी के स्वावलंबन की सीख को अपनाते हुए छात्र छात्राओं को स्वावलम्बी बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षाविद् पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मूलचन्द मीना ने भी विचार व्यक्त करते हुए बालको को लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता