दौसा जिले के मंडावर थाने में शिकायत दर्ज |

दौसा जिले के मंडावर कस्बे स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान श्री संजीव सिंह राजपूत की पत्नी श्रीमती सरला कँवर राजपूत ने आज मंडावर थाने में एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है और आज दिनांक 23.09.2019 को आदर्श कॉलोनी स्थित घर पर सामान लेने गई थी इसी दौरान उसके देवर रामजीत सिंह , उसकी पत्नि सरिता कँवर,शिवदीप सिंह, व सास कुसुमलता व अन्य कई रिस्तेदारों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और कपड़े फाड़कर दुर्व्यवहार किया गया और साथ ही F.I.R में शिकायतकर्ता महिला सरला कँवर ने महवा के विधायक ओम प्रकाश हुडला के नजदीकी कार्यकर्ता अशोक नारेड़ा पुत्र श्री मक्खन मीणा पर भी आरोप लगाया है कि अशोक नारेड़ा जो मेरे देवर रामजीत सिंह के साथ रहता है मेरे किराये के मकान पर आकर मुझे मारने व उठा ले जाने की धमकी देता है और कहता है कि मेरी बेटी शिवानी सिंह जो महवा विधायक के काफी नजदीकी रहस्यो को जानती है उसे दिल्ली से अगवा कर मारने व उठाकर ले जाने और गायब कर देने धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत में जो आरोप महिला द्वारा लगाए गए है वो काफी गंभीर है और एक जनप्रतिनिधि का कौनसा अंदरूनी रहस्य शिकायतकर्ता की बेटी शिवानी सिंह जानती है यह जांच का विषय है और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए और पीड़ित महिला को सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए । साथ ही ये भी गंभीर चिंता का विषय है कि जिस अकेली महिला की दो बेटियों की शादी हो चुकी है और जिसके पति जम्मू कश्मीर में BSF में अपनी सेवाएं देकर देश की रक्षा कर रहे है उस महिला को मारने -उठाने की धमकियां एक विधायक की शह पर गुंडो के द्वारा दी जा रही है, कानून व्यवस्था में इससे शर्मनाक क्या होगा जहां एक सैनिक का परिवार ही सुरक्षित नही है । इस पूरे मामले में पीड़ित महिला द्वारा दर्ज शिकायत में लगाये आरोपो में महवा विधायक की भूमिका की जांच भी जरूरी है। क्या पुलिस एक सैनिक परिवार की महिला को इंसाफ़ दिला पाएगी ।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ae

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।