पेंशन, खाद्य सुरक्षा जैसे प्रकरणों पर उदासीनता पर होगी कार्यवाही – परसादीलाल

पेंशन, खाद्य सुरक्षा जैसे प्रकरणों पर उदासीनता पर होगी कार्यवाही – परसादीलाल

लालसोट 28 सितम्बर। पट्टे एवं पेंशन सहित खाद्य सुरक्षा जैसे विभिन्न प्रकरणों के प्रति अगर उदासीनता बरती तो कड़ी कार्यवाही होगी यह बात उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादीलाल मीणा ने शनिवार को नगर पालिका एवं पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई के दौरान कही।

जन सुनवाई के दौरान उद्योग मंत्री मीणा ने राजस्थान सरकार द्वारा पेंशन की राशि बढ़ाने के बाद भी पुरानी राशि ही लाभार्थियों में खाते में डालने को लेकर नाराजगी जाहिर की।. उद्योग मंत्री द्वारा सरकार द्वारा स्वीकृत नई राशि के हिसाब से पेंशन व उसका एरियर डालने के अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा व एटीओ रामहेत मीणा को निर्देश जारी किए। इसी तरह क्षेत्र में चोरियों के प्रकरण में बरामदगी में उदासीनता बरतने पर लालसोट पुलिस को भी मंत्री की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। उद्योग मंत्री मीणा द्वारा जनसुनवाई के दौरान शहरी क्षेत्र में पेयजल के लिए प्लान बनाकर समस्या समाधान करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान गौरव पथ निर्माण में अनियमितता को लेकर पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को गारंटी पीरियड में टूटी गौरव पथ को सही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान 2016-17 में इच्छा अनुसार पात्रता निर्धारित करने के मामले में शेखर सोनी द्वारा सवाल उठाते हुए पात्र लोगों को फूड सिक्योरिटी का लाभ दिए जाने की पैरवी की। मंत्री मीणा ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को कहा कि सरकार की घोषणा पर अमल नहीं किया तो संबंधितो की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उद्योग मंत्री द्वारा आवास योजना में पात्र लोगों को लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान मंत्री मीणा द्वारा नगरपालिका क्षेत्र की कॉलेज व कृपा सागर बालाजी के पास करीब 20 बीघा भूमि का सीमांकन कर उसकी फेसिंग कराने के निर्देश दिए। पंचायत समिति में जनसुनवाई के दौरान उद्योग मंत्री द्वारा ई मित्रों से फर्जी तरीके से दस्तावेजो मे हेर फेर कर बनाई जाने वाली पेंशन को लेकर दोषियो पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत बालोद तहसीलदार राजेश मीणा, पीसीसी सचिव कमल मीणा, रामविलास खेमावास, उपप्रधान किशन लाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य मालू सिंह, सहायक अभियंता सीएल सैनी, राम नारायण सैनी, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष लटुर मीणा, कनिष्ठ अभियंता विकास मीणा, जालंधर मीणा, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रकाश चंद शर्मा, राजाराम मीणा, शंभू लाल मीणा सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।