धूमधाम से निकाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा |

 करौली

धूमधाम से निकाली महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा

करौली जिले के टोडाभीम उपखंड के बालघाट कस्बे में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां लोगों को आकर्षित कर रहीं थी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने झांकियों का स्वागत किया। श्रद्धालु शोभायात्रा में नाचते झूमते चल रहे थे।

रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ. मेन बाजार से हुआ। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन की झांकी बड़े ही सुंदर तरीके से सजी हुई थी। बैंड-बाजों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे। इसके अलावा विभिन्न झांकियों ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। डीजे की धूनों पर महिलाएं, बच्चे एवं बड़े सभी नाचते हुए चल रहे थे। बाजारों में जगह-जगह व्यापारी और श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में सजी झांकियों का स्वागत किया। शोभायात्रा बैंक ऑफ बड़ौदा से शुरू होकर वापस उसी स्थान पर आकर समाप्त हुई। ग्रामीण दिनेश गोयल, भीम चंद गुप्ता उमाशंकर गोयल, मनोज कुमार सिंगल, पंकज गोयल सहित पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a7%e0%a5%82%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।