कृषक मेला व संगोष्ठी आयोजित

कृषक मेला व संगोष्ठी आयोजित

बामनवास 28 सितम्बर। पंचायत समिति की बिछोछ ग्राम पंचायत में शनिवार 28 सितम्बर को जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित कृषक मेला में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने कहा कि आज किसान आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर जल बचा है वह आने वाले कल को संवारने का काम करें। उन्होने किसानों से कहा कि वह खेत का पानी खेत में वह गांव का पानी गांव से बाहर नहीं जाने दे। ऐसा करने से जहां जल सकती कार्यक्रम की सार्थकता साबित होगी तो दूसरी ओर जल संरक्षण अपने आप हो जाएगा। विकास अधिकारी ने कहा कि जल है तो कल है मौजूदा समय में जल संरक्षण की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा देश किसान प्रधान है और खेती के लिए किसान को पानी की आवश्यकता पड़ती है अगर समय रहते जल का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले समय में खेती के लिए पानी की उपलब्धता तो दूर की बात रही पेयजल का संकट सामने खड़ा हो जाएगा।

इस कृषक मेला व संगोष्ठी के दौरान कृष को व ग्रामीणों द्वारा पूछे गए सवालों का विकास अधिकारी ने विस्तृत रूप से समझाते हुए जवाब प्रस्तुत किया। इस दौरान किसानों को जल संरक्षण व पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई। इस संगोष्ठी व कृषक मेला के दौरान ग्राम विकास अधिकारी तेजराम मीणा, सरपंच प्रदीप राजोरा सहित कई ग्रामीण किसान मौजूद रहे।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%a0%e0%a5%80-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b7%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259c

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।