महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती कार्यक्रम

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती कार्यक्रम

तैयारी समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देष

सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर जिले में 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले गांधी सप्ताह के कार्यक्रमों की तैयारी समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सप्ताह के तहत होने वाले सभी कार्यक्रमों की पूरे समर्पण एवं निष्ठा के साथ तैयारी करते हुए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता बनाने के निर्देष दिए।

बैठक में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली “सर्वधर्म सभा, भजन संध्या, प्रभात फेरी के संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी को पूरी तैयारियों के निर्देष दिए। प्रभात फेरी कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर मुख्य बाजार से होते हुए गुलाब बाग गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगी। इसके बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। इसी दिन भजन संध्या का आयोजन शाम को सात बजे से स्काउट मैदान में होगा। अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर शान्ति समितियों की बैठक एवं जेल संवासियों के साथ कार्यक्रम के संबंध में भी निर्देष दिए गए।

जिला कलेक्टर ने सप्ताह के तहत 3 अक्टूबर को महिला सषक्तिकरण दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों (राजीविका) को जोड़ते हुए प्रतिभागी गतिविधियों का आयोजन के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर निर्देष दिए। उन्होंने गांधी सप्ताह के दौरान 4 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के अवसर पर सफाई कर्मचारियों का सम्मान एवं सफाई श्रमदान आदि कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों को निर्देष प्रदान किये तथा कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जन सहभागिता पर जोर दिया।

बैठक में 5 अक्टूबर को सामाजिक उत्थान दिवस के अवसर पर जैरियाट्रिक पीड़ित शारीरिक रूप से अक्षम, दिव्यांग बच्चों और कुष्ठ पीड़ितों के साथ सप्ताहपर्यन्त कार्यक्रमों का आयोजन के लिए अधिकारियों को आवष्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देष दिए। साथ ही 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खादी उत्सव के तहत चरखा चलाने का जीवन्त प्रदर्षन एवं सप्ताहपर्यन्त खादी प्रदर्षनियां लगाए जाने के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग और खादी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर आठ स्थानों पर आयोजित होने वाले रक्तदान षिविरों के लिए सीएमएचओ से टीमों के गठन, चिकित्सकों की नियुक्ति, संकल्प पत्र भरवाने तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, सीएमएचओ, जिला षिक्षा अधिकारी रामखिलाडी बैरवा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-150-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-150-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।