अग्रसेन जयंती महोत्सव में हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं जानिये कौन कौन बना विजेता।

जी न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ नेटवर्क 25/09/2019

(करौली) सपोटरा – उपखंड सपोटरा के अग्रवाल बंधुओं की ओर से 22 सितंबर 2019 से शुरू हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव में बुधवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

अग्रवाल महिला संगठन सपोटरा के तत्वाधान में युवती वर्ग (लड़कियों) के मध्य रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता में रोचक मुकाबला देखने को मिला रुमाल झपट्टा प्रतियोगिता के मैच में साक्षी, अंशिका, रानी, ईशिका, रुचि, स्मृति, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और खुशी, दीपांशी, चिंकी, कृतिका, साक्षी, चेतना आदि लड़कियों ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया। रुमाल झपट्टा मैच में अशोक गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 

इसी प्रकार अग्रवाल युवा संगठन सपोटरा के तत्वाधान में कक्षा नर्सरी से द्वितीय के लिए चम्मच दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुनाल कुमार गर्ग पुत्र लक्ष्मीनारायण गुप्ता और नितेश गुप्ता पुत्र राजेश कुमार अग्रवाल विजेता रहे। और कक्षा 3 से पांचवीं तक के बालकों के लिए जलेबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कपिल गुप्ता पुत्र लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और सागर अग्रवाल पुत्र संजीव कुमार अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। 

वहीं कक्षा छ: से आठवीं तक के बालकों के लिए लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें दीपांशु गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और हिमांशु सिंहल पुत्र विजेंद्र सिंहल ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया । 

कक्षा 9 से 12वीं तक के बालकों के लिए रिंग गोल की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रिंस टीम ने विरोधी शिवम टीम को 5 गोल से मात दी। रिंग प्रतियोगिता में अध्यापक राकेश गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

शाम को युवा व व्यापारी वर्ग के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच में शारीरिक शिक्षक दिनेश जिंदल ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। 

अग्रवाल समाज सपोटरा के तत्वाधान में 29 सितंबर 2019 नवीन अग्रवाल धर्मशाला के परिसर में अग्रकुल भूषण, अहिंसा के पुजारी, शांतिदूत, महान समाजवाद के प्रणेता, प्रातः स्मरणीय भगवान श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज की 5143 वीं पावन जयंती के अवसर पर सभी अग्रवाल बंधुओं के द्वारा प्रभात फेरी प्रातः 5:00 बजे से कस्बे की पुरानी अग्रवाल धर्मशाला से सपोटरा मोड़ तक निकाली जाएगी । 

इसके बाद प्रातः 9:00 से कलश व शोभायात्रा सजीव झांकी सहित पुरानी अग्रवाल धर्मशाला से सपोटरा मोड़ होते हुए नवीन धर्मशाला तक निकाली जाएगी। 

कलश यात्रा व शोभायात्रा के नवीन अग्रवाल धर्मशाला पहुंचने पर दोपहर 12:00 से भगवान अग्रसेन जी महाराज की पूजा अर्चना और आरती सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी । 

 इसके बाद अग्रसेन जयंती महोत्सव में पधारे हुए सभी अग्रवाल बंधुओं से नवीन धर्मशाला के निर्माण पर चर्चा करने और संगठन को मजबूत करने सहित सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 

अग्रवाल समाज सपोटरा के तत्वाधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव में हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं और समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कार का वितरण करते हुए सम्मानित किया जाएगा।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन पर 29 सितंबर 2019 को शाम 6:00 बजे से सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा। 

यह जानकारी अग्रवाल युवा संगठन सपोटरा अध्यक्ष रवि सिंहल और शारीरिक शिक्षक दिनेश जिंदल के द्वारा दी गई।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%b5-%e0%a4%ae%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।