पोषण मेले का आयोजन

पोषण मेले का आयोजन

बामनवास 27 सितम्बर। आंगनबाड़ी केंद्रों पर इमानदारी से संपूर्ण पोषाहार का पूरी तरीके से वितरण हो तभी पोषण माह में आयोजित इस पोषण मेले की सार्थकता होगी यह कहना था महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ कांता शर्मा का।

सीडीपीओ शर्मा द्वारा पोषण माह के तहत आयोजित पोषण मेले का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह के रूप में पोषण मेले के आयोजन के तहत विभाग की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी ने इस पोषण मेले में भाग लिया। इस पोषण मेले के दौरान सीडीपीओ द्वारा 6 मार्च तक के बालकों को स्तनपान सहित स्वस्थ शिशु का वरदान एवं सही पोषण देश रोशन सहित तन को तुम बलवान बनाओ एवं घर का खाना रोज खाओ सहित कई प्रकार के नारे देकर कार्यक्रम में जागरूकता पैदा की गई। इस दौरान सीडीपीओ शर्मा ने परियोजना की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनियों को पोषण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार विभिन्न तरह के व्यंजनों के प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। इस पोषण मेले के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया।इस दौरान आशा सुपरवाइजर प्रेमराज मीणा एवं एएनएम सुमित्रा देवी ने कुपोषण के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित महिलाओं में पोषण के प्रति जागरूकता पैदा की। इस पोषण मेले के दौरान पीयूष शर्मा, महिला पर्यवेक्षक मीना सोनी, ब्लॉक समन्वयक अशोक सोनी, ब्लॉक परियोजना सहायक रश्मिता यादव, योगेश शर्मा सहित कई विभागीय अधिकारी कर्मचारी में आंगनबाड़ी कार्मिक मौजूद रही।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b7%e0%a4%a3-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b7%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।