सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

समर्थन मूल्य खरीद

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया

• खरीद प्रक्रिया से 22948 किसान और जुड़ेगे

• 3.99 लाख मीट्रिक टन सरसों एवं चना की हुई खरीद

• 1.58 लाख किसानों को 1 हजार 312 करोड़ रूपये का किया भुगतान

सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आँजना ने बताया कि सरसों के 71 एवं चना के 152 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन क्षमता पूरी होने पर किसानों के हित में इन 223 केन्द्रों पर 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। इन केन्द्रों पर किसान 28 मई से पुनः पंजीयन करवा सकेंगे। इस निर्णय से चना के लिए 15 हजार 293 तथा सरसों के 7 हजार 655 किसान खरीद प्रक्रिया से और जुड़ेंगे।

स्वीकृृत 781 केन्द्रों में से 431 केन्द्राें पर पंजीयन सीमा बढ़ाई

  श्री आँजना ने बताया कि पूर्व में भी जिन खरीद केन्द्रों की पंजीयन क्षमता पूरी हो गई थी। ऎसे 208 खरीद केन्द्रों पर भी 10 प्रतिशत पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया था। इस प्रकार अब तक स्वीकृत 781 खरीद केन्द्रों में से 431 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को बढ़ाया गया है। राज्य में 26 मई तक 1 लाख 58 हजार किसानों से 1856.49 करोड़ रूपये मूल्य की 2 लाख 7 हजार 193 मीट्रिक टन सरसों एवं 1 लाख 92 हजार 750 मीट्रिक टन चने की खरीद कर ली गई है।

सरसों एवं चना के 1.11 लाख किसानों को 1312 करोड़ रूपये का भुगतान

सहकारिता मंत्री ने बताया कि 1 लाख 11 हजार 840 किसानों को 1 हजार 312 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में कर दिया गया है। जिसमें से 57 हजार 293 किसानों को 655.67 करोड़ रूपये तथा 54 हजार 547 किसानों को 656.33 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ है। राजफैड द्वारा सरसों, चना एवं गेहूं की कुल 5 लाख 5 हजार 91 मीट्रिक टन खरीद की गई है। जिसकी राशि 2 हजार 58 करोड़ रूपये है। इस खरीद से अब तक 1 लाख 75 हजार 915 किसान लाभान्वित हो चुके है। जिसमें से 1 लाख 20 हजार 771 किसानों को 1409 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

5.74 लाख किसानों ने अब तक कराया पंजीयन

उन्होंने बताया कि सरसों एवं चना के लिए 5 लाख 74 हजार 342 किसानों ने अब तक पंजीयन करा लिया है। जिसमें 3 लाख 15 हजार 636 किसानों ने सरसों तथा 2 लाख 58 हजार 706 ने चना बेचान के लिए पंजीयन किया है। 2 लाख 28 हजार 160 किसानों को उपज बेचान की दिनांक आवंटित कर दी गई है तथा 1 लाख 58 हजार 135 किसानों से उपज क्रय कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद हेतु भारत सरकार द्वारा 10 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन एवं चना खरीद हेतु 6 लाख 5 हजार 7 50 मीट्रिक टन लक्ष्य स्वीकृत किये गये है। कोटा संभाग में 16 अप्रेल से तथा अन्य संभागों में 1 मई से खरीद आरम्भ हो गई है। देशव्यापी कोरोना कोविड 19 संक्रमण के कारण 22 मार्च से खरीद एवं पंजीकरण कार्य स्थगित कर दिया गया था। राज्य में 1 मई से पुनः पंजीयन आरम्भ कर दिये है।

The post सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-223-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-223-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।