Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

देर रात जयपुर से धौलपुर जा रही रोडवेज बस में नशे में धुत्त कंडक्टर ने यात्रियों को 14 फर्जी टिकटें थमा दी। सूचना पर पहुंचे सहायक यातायात निरीक्षक परिचालक नशे में मिला और टिकट भी फर्जी मिली। भरतपुर बस स्टैंड पर पहुंचने पर कंडक्टर बस छोड़कर फरार हो गया। धौलपुर आगार की बस संख्या आरजे-10-पीए-6389 जयपुर से वाया आगरा होते हुए धौलपुर के लिए रवाना हुई।

यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर शराब के नशे में धुत्त था। कंडक्टर ने किराया राशि लेकर ईटीएम से टिकट न बनाकर सादा कागज किराया राशि लिखकर फर्जी टिकट बना दी। इधर, कंट्रोल रूम से सूचना मिलने परे एटीआई पीयूष अवस्थी ने बस को सेवर के पास रुकवा लिया।

जांच करने पर यात्रियों को दी गई टिकटें भी फर्जी पाई गई, जबकि ईटीएम सही थी। एटीआई अवस्थी ने 14 यात्री बिना टिकट ले जाने का रिमॉर्क लगाया। इसके बाद बस के भरतपुर बस स्टैंड पर पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आते ही आरोपी कंडक्टर फरार हो गया धौलपुर आगार के मुख्य प्रबंधक पुनीत द्विवेदी ने बताया कि बस सारथी विकास परमार को रूट ऑफ कर दिया है।

पोस्ट Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट। पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई