किसानों को गहलोत की सौगात -जयपुर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप अब कृषि विभाग किसानों के लिए नई सौगात लेकर आया है. छोटे और मंझले किसान, जिनके पास अपनी खेती करने के लिए सभी तरह के कृषि उपकरण नहीं हैं, उन उपकरणों को अब वे किराए पर लेकर अपना कृषि कार्य कर सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा बजट में की थी. इसके तहत कृषि विभाग प्रदेश में 100 कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने जा रहा है.केन्द्र खोलने के लिए सहकारिता विभाग की सहायता ली जा रही है. इन केन्द्रों पर 8 करोड़ की राशि खर्च होगी. प्रत्येक केन्द्र को अधिकतम 8 लाख रुपए की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी. जिससे ग्राम सेवा सहकारी समितियां कृषि से जुड़े सभी जरूरी उपकरण खरीद सकेंगी. इससे जो किसान कम आय के कारण उन्नत एवं महंगे कृषि उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं हैं, उन किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुंच होगी. ये केन्द्र 30 जिलों में खोले जाएंगे.सबसे ज्यादा 12 केन्द्र राजसमंद में, इसके बाद प्रतापगढ़ में 7, जयपुर में 6 कृषि उपकरण किराया केन्द्र खोले जाएंगे. कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश स्वयं इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इस सम्बंध में ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र निर्माता कम्पनियों के साथ बैठकर कर न्यूनतम दरों पर उपकरण खरीद के लिए कवायद की जा रही है.

The post किसानों को गहलोत की सौगात -जयपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/2J0kBnY

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई