बिना कंवर्जन भूमि के व्यवसायिक उपयोग पर कडी कार्रवाई के निर्देश-सवाई माधोपुर

जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के कार्यों की प्रगति समीक्षा की
सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने गुरूवार को सभी राजस्व अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, अदालतें खुलते ही बकाया राजस्व मामलों का तेजी से निपटारा करने, पटवारियों को क्षेत्र में सक्रिय रखने तथा कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन में जन भागीदारी बढाने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने राजस्व अदालतें खुलते ही 10 साल या अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिये। रोडा, एलआर एक्ट और पीडीआर एक्ट में वसूली के बकाया प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने धारा 107, 116, 122, 133, 145 और 151 में चल रहे प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा करते हुये इनका तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिये। नामान्तकरण, जमाबंदी, सीमाज्ञान, कन्वर्जन, तरमीम के बकाया प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि एसडीएम और तहसीलदार पटवारवार बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर लापरवाह पटवारियों के विरूद्ध कार्रवाई करे।
लैंड रेकार्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा करते हुये जिला कलेक्टर ने मॉडर्न रेकार्ड रूम में सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने पात्र गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने के निर्देश दिये। निजी भूमि पर कब्जे, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, रास्ता विवाद के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये। ऐसे प्रकरणों का समय पर निस्तारण न होने से गांव में आपसी तनाव और झगडों की सम्भावना रहती है।
जिला कलेक्टर ने आवासीय और कृषि भूमि के बिना कन्वर्जन व्यवसायिक उपयोग को गम्भीर मानते हुये कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन में आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, एएनएम, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस वॉलटिंयर्स को सक्रिय करने के निर्देश देते हुये मास्क वितरण के साथ ही बिना मास्क घूमने वालों का चालान काटने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने सभी एसडीएम को क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर जनसुनवाई करने, सभी विभागों के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने भविष्य की जरूरत का प्लान बनाते हुये पटवार सर्कलवार सरकारी भूमि को विद्यालय, खेल मैदान, कॉलेज या अन्य उपयोग के लिये सेट अपार्ट करवाने के निर्देश दिये।
एडीएम बीएस पंवार ने 20 नवम्बर से शुरू होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के साथ ही स्वीप गतिविधियॉं आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जुडने से वंचित पात्र महिला और दिव्यांग तथा 18 से 19 आयु के युवाओं को फॉर्म-6 भरने के लिये जागरूक करने के निर्देश दिये।

The post बिना कंवर्जन भूमि के व्यवसायिक उपयोग पर कडी कार्रवाई के निर्देश-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/34IyIHf

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी