जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव का गंगापुर करौली दौरा-सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर -करोली की सबसे बड़ी परियोजना चम्बल परियोजना को लेकर आज जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने आज चंबल  मंडरायल क्षेत्र का दौरा किया। गंगापुर विधायक रामकेश मीणा व प्रोजेक्ट इंजिनियर भी इस दौरान साथ रहे। शासन सचिव के साथ गंगापुर एडीएम  नवरत्न कोली व् एसडीएम अनिल चौधरी भी पुरे दौरे में रहे। इस दौरान सभी अधिकारियों ने  चंबल में बन रहे इंटक वेल, पंप हाउस और फिल्टर प्लांट का जायजा लिया। ज्ञात रहे की यह पूरा प्रोजेक्ट 2004 में स्वीकृत हुआ था किन्तु पहले वन विभाग की अनुमति और फिर कंपनी के साथ कीमतों को लेकर यह प्रोजेक्ट लेट होता रहा। और अंत में योजना का काम 2010 में शुरू हुआ। इस भागीरथी योजना से सवाई माधोपुर -करोली -नादौती क्षेत्र के 1000 गाँवों को पानी की आस है। आज सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के दौरे से अब इस क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी है। इसे लेकर गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने  मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। आज दौरे के बाद शासन सचिव ने बताया की हर मुद्दे पर बारीकी से चर्चा करने के बाद इस योजना को 1 वर्ष में पूरा कर  लिया जावेगा। शासन सचिव ने कंपनी के अधिकारियों से भी हर मुद्दे पर बात की। विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि सभी इशू दूर कर दिए गएँ हैं और जल्दी ही यह  परियोजना पूरी होगी। शाम को होटल मंगलम में शासन सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को इसकी विस्तार से जानकारी दी।

 

The post जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव का गंगापुर करौली दौरा-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3juYe6Q

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई