7वीं आर्थिक गणना समय पर पूर्ण होने पर जिला कलेक्टर ने गणकों को दी बधाई-सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर, 29 अक्टूबर। 7वीं आर्थिक गणना सम्बंधी जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने आर्थिक गणना में लगे सभी अधिकारियों, गणकों, सुपरवाइजर और कॉमन सर्विस संेटर संचालकों को पूर्ण समर्पण के साथ समय पर कार्य पूरा करने पर बधाई दी। जिले में आर्थिक गणना का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि आर्थिक गणना के द्वारा संकलित सूचनाएं देश की विकास की योजनाएं बनाने एवं नीतियों के निर्धारण में अत्यंत उपयोगी होगी।
आर्थिक गणना के सदस्य सचिव व सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक रामस्वरूप जाट ने बताया कि केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा करवायी जाने वाली इस गणना को पहली बार मैनुअल के बजाय मोबाईल एप के माध्यम से किया गया है। इस गणना के लिये जिले में 807 प्रगणक, 147 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये थे।
4 लाख घर हैं जिले में:- आर्थिक गणना में सामने आया कि जिले में 4 लाख 9666 आवासीय तथा 30465 व्यवसासिक भवन हैं। 6ठी गणना में ये क्रमशः 2 लाख 44 हजार 4 और 28 हजार 370 थे। बैठक में एडीएम बीएस पंवार, गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, कॉमन सर्विस संेटर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक पुष्भेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।

The post 7वीं आर्थिक गणना समय पर पूर्ण होने पर जिला कलेक्टर ने गणकों को दी बधाई-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3mzJOEl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।