स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत की सफाई चोथ का बरवाड़ा

चौथ का बरवाड़ा स्वच्छ बरवाड़ा मिशन का उद्देश्य समग्र सफाई का है। हमारे आवासीय क्षेत्र के अतिरिक्त वन क्षेत्र, तालाब आदि भी स्वच्छ होने चाहिए। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए सफाई अभियान के तहत आज चैथ का बरवाड़ा कस्बे के राय सागर तालाब क्षेत्र से प्लास्टिक, पॉलिथीन डिस्पोजल ग्लास, प्लास्टिक की और काँच की शराब की बोतलें आदि करीब दो कट्टे प्लास्टिक कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की गई।

टीम पिछले 14 माह से लगातार बरवाड़ा क्षेत्र को प्लास्टिक व पॉलिथीन मुक्त करने और स्वच्छ को लेकर अग्रसर है। जिसके तहत हर सप्ताह एक स्थान तय कर वहा की साफ सफाई जाती है तथा लोगो को प्लास्टिक के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक किया जाता है। हमारा उद्देश्य पर्यावरण व वन्यजीवों को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाना है क्योंकि प्लास्टिक मनुष्य के साथ साथ पर्यावरण व वन्यजीवों को भी हानि पहुचाती है। इस अवसर पर अनेन्द्र सिंह आमेरा, विमल सैनी, कपिलदेव महावर, देवी शंकरसैनी, भँवर सिंह सोलंकी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

The post स्वच्छ बरवाड़ा मिशन के तहत की सफाई चोथ का बरवाड़ा appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3mmApje

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई