आशा सहयोगनियो ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन लालसोट

विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों आशा सहयोगिनियों ने बुधवार को सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया तथा सीडीपीओ लालसोट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही आशा सहयोगनियों ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्य बहिष्कार करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

आशा सहयोगिनियों ने सामुदायिक ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बताया कि सरकार द्वारा उन्हें मानदेय की श्रेणी में रखा गया है और वर्षों तक कार्य करने के बाद भी स्थाई कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया है। जन्म से लेकर मृत्यु तक आशा अपने कार्य को बखूबी अंजाम देती है मगर सरकार ने आशाओं के कार्य को कभी गंभीरता से नहीं लिया। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में में किया वादा सत्ता में होने के बावजूद भी पूरा नहंी किया है। आशाओं ने कहा कि सरकार को पहले भी हम चेतावनी दे चुके हैं मगर सरकार ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की ऐसी स्थिति में हम मजबूर होकर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। ज्ञापन के दौरान लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों आशा सहयोगिनियों मौजूद रही।

The post आशा सहयोगनियो ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन लालसोट appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3kQjvJP

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई