शुद्ध के लिए युद्ध-सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आज जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के खेरदा स्थित रीको एरिया क्षेत्र में मोहन मसाला उद्योग पर छापे मार कार्यवाही की गई। जहां पर बड़ी तादाद में मिलावटी मसाले एवं प्रदूषित खाद्य सामग्री मिली । एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही के दौरान मोहन मसाला उद्योग पर 24 बोरियों में भरी खराब एवं प्रदूषित मिर्ची मिली । साथ ही बेहद मिलावटी साडे 700 किलो किलो धनिया मिला ।बड़ी तादाद में मोहन मसाला उद्योग पर पिछले कई समय से मिलावटी मसालों का कारोबार चल रहा था ।जिस का भंडाफोड़ एसडीएम कपिल शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किया गया ।कार्यवाही के दौरान सभी खराब मसाले एवं खाद्य सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई गई। कार्यवाही के दौरान देखने को मिला कि मोहन मसाला उद्योग पर रोजाना लगभग 2 क्विंटल खराब एवं मिलावटी मसाले बाजार में बेचे जा रहे थे ।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित टीम द्वारा मोहन मसाला उद्योग पर शिकंजा कस के अब अग्रिम कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

The post शुद्ध के लिए युद्ध-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3kEp1iA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी