गोवर्धन पुलिस द्वारा कस्बे में की गई चेकिंग किए वाहनों के चालान

गोवर्धन पुलिस द्वारा कस्बे में की गई चेकिंग किए वाहनों के चालान

गोवर्धन , मथुरा जनपद के थाना गोवर्धन क्षेत्र मैं नवागत आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में कस्बा गोवर्धन में चेकिंग की गई गोवर्धन परिक्रमा मार्ग मैं अवैध रूप से वाहन खड़े हुए मिले जिसका चालन गोवर्धन पुलिस द्वारा किया गया गोवर्धन थाने के नवागत आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने दानघाटी मंदिर से होते हुए डीग अड्डा मार्ग परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया जिसमें काफी अतिक्रमण देखने को मिला मौके पर पुलिस फोर्स ने अतिक्रमण को हटवाया तो वही परिक्रमा मार्ग में कुछ बड़े वाहनों के चालान भी किए पुलिस को देख कर गोवर्धन बाजार में अफरा तफरी मच गई कस्बा गोवर्धन का कुछ परिक्रमा मार्ग बाजार से होकर निकलता वही से श्रद्धालु गुजरते हैं तो वही रास्ते में अतिक्रमण काफी मिलता है उसी को हटाने के लिए आज शाम पुलिस ने गस्त की तो मौके पर विभिन्न बाइकों के पुलिस ने चालान किए और हिदायत दी यदि अतिक्रमण किया तो चालन करके जेल भेज दिया जाएगा इस दौरान गोवर्धन पुलिस टीम मय फोर्स के साथ मौजूद रही 

देखें वीडियो 👇👇👇👇

The post गोवर्धन पुलिस द्वारा कस्बे में की गई चेकिंग किए वाहनों के चालान appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/2GcOiRL

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी