गुर्जर आंदोलन में ताज़ा अपडेट -जयपुर

जयपुर -गुर्जर आन्दोलन को लेकर सरकार भी अब पूरी ताकत के साथ गुर्जर समाज के नेताओं को मानाने में जुट चुकी है। साथ ही 1 नवंबर से आंदोलन को देखतें हुए प्रशासनिक तैयारियां भी अलर्ट मोड़ पर है। आज करोली ,सवाई माधोपुर ,भरतपुर व् जयपुर जिले की इंटरनेट सेबायें अग्रिम आदेश तक बंद कर दी है। गुर्जर नेताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है तथा उन्हें बातचीत के लिए मनाया जा रहा है किन्तु कर्नल बैंसला कोई भी बात  करने को अभी तक राज़ी नहीं हैं। वहीँ दूसरी तरफ सरकार के माथे पर भी चिंता की लकीरें नज़र आ रही है। एक तो कोरोना संकट पहले से ही मौजूद है ऊपर से दीवाली का बड़ा त्यौहार, तो व्यापारी और आमजन भी सरकार की तरफ ही देख रहा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक गुर्जर नेता यादराम के साथ डाक बंगले पर शांतिपूर्ण माहौल में बात की जा रही है  को बातचीत से ही सुलझा लिया जाए। 21 सदस्य दल सरकार से बातचीत कर सकता है किन्तु इसके लिए अभी कर्नल से सहमति लेना जरुरी है।हांलाकि  कर्नल ने इस बैठक से दूरी बना रखी है।

The post गुर्जर आंदोलन में ताज़ा अपडेट -जयपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/34IaPiE

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई