प्रशासन की लापरवाही से प्रतिदिन घटता गोवंश ।

गंगापुर सिटी।

दिनांक 23 अक्टूबर प्रातः 6:00 बजे सेवा सरोली गांव के निकट हार में खुले कुए में आवारा गोवंश गिरने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा गौ सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा को दी गई मौके पर समिति अध्यक्ष अपनी टीम के साथ गो भक्तों में पशु चिकित्सक की टीम को बुलवाकर घटनास्थल पर पहुंचे वहां पर खुले हुए कुएं में गोवंश गिरा पड़ा देखा गोवंश की हालत बहुत ही गंभीर थी करीब 70 फीट गहरे कुएं में सांड के गिरने से आवा आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए एवं गोवंश को कुएं से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली गौ सेवा समिति अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के द्वारा नगर परिषद व स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन काफी समय पश्चात भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वह निजी जेसीबी ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर व्यवस्था की गई और दो-तीन घंटे का रेस्क्यू अभियान गो भक्तों के द्वारा चलाया गया काफी मशक्कत के बाद 70 फुट गहरे कुएं से सांड को निकाला गया गोवंश की मौत हो चुकी थी सभी ग्रामीण सेवक रोशनी थे नगर परिषद में स्थानीय प्रशासन में कांग्रेस सरकार की अनदेखी अब नहीं चलेगी हमारी संस्कृति की आधारशिला हमारी गौ माता है यदि यही नहीं रही तो यह सृष्टि लुप्त हो जाएगी अब समय आ चुका है सभी को जागना पड़ेगा गोवंश संरक्षण व सुरक्षा प्रदान करनी पड़ेगी स्थानीय प्रशासन स्थानीय राज्य सरकार को सभी गौ भक्तों के द्वारा कई बार पूर्व में अवगत कराया गया आज प्रभास के माध्यम से स्थानीय जिला कलेक्टर नगर परिषद को अवगत कराया गया जल्द से जल्द क्षेत्र के खुले हुए मालिकों को खुले हुए उनकी बाउंड्री वाल करवाने का नोटिस दिया जाए को स्वयं ढकने का कार्य करें एवं जल्द से जल्द शहर ग्राम में घूम रहे आवारा गोवंश को सुरक्षा संरक्षण प्रदान करके नगर परिषद क्षेत्र में एक आश्रय स्थल खोला जाए जिससे शहर की समस्त आवारा गोवंश संरक्षण की व्यवस्था हो सके मौके पर दर्जनों को भक्त उपस्थित रहे जिनमें राजपाल सिंह हुकुम सिंह मनमोहन मीणा सुरेंद्र गुर्जर राजकुमार उपाध्याय किशन कुमार वैष्णव मोहन लाल जांगिड़ राजा राममोहन भगवान सहाय उदित नारायण रामपुर बेरवा सुरेश बेरवा दर्जनों गौ भक्त उपस्थित रहे।

The post प्रशासन की लापरवाही से प्रतिदिन घटता गोवंश । appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/37yeFNc

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई