शौचालय का अभाव , राहगीर परेशान-वज़ीरपुर

ग्राम पंचायत वजीरपुर द्वारा अभी तक सुलभ शौचालय सार्वजनिक स्थानों पर नही होने से यात्रियों और राहगीरों को भारी परेशानी होती है। विशेष कर महिलाओं को अधिक परेशानी होती है। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा कस्बे को शौचालय मुक्त करने का वादा कर बोर्ड भी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लगा दिया जाता है। इससे लोगों को गुमराह किया जाता है। सूत्रों की मानें तो अनेक लोगों को शौचालय निर्माण का भुगतान भी नहीं मिल पाया। आज भी अनेक परिवार के लोग खुले में शौच करने जाते हैं। इधर ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते कस्बे के मुख्य बाजार ,मुख्य चौराहा , सरकारी स्वास्थ्य चिकित्सालय रोड तथा मुख्य बस स्टैंड पर आज भी शौचालय का अभाव नजर आता है। सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय का अभाव होने से राहगीरों और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । एक और ग्राम पंचायत विकास कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने की कोशिश करती है। दूसरी ओर लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी गंगापुर सिटी जाना पड़ता है। जिसमें आम नागरिक को आर्थिक व मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ई मित्र संचालित होने के बाद भी नागरिको को अन्यत्र भटकना पड़ता है। वही ग्राम विकास अधिकारी भी केन्द्र पर नही ठहरते हैं ।

The post शौचालय का अभाव , राहगीर परेशान-वज़ीरपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3jq1vF2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता