ज्ञापन-सवाई माधोपुर

-ग्राम सहकारी समिति पांचोलास में व्यवस्थापक की मनमानी व अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर आज जिला छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों एंव ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । ग्रामीण भँवर गोविंद सिंह व जिला छात्र संघर्ष समिति के संयोजक अशोक राजा ने बताया कि ग्राम पांचोलास सहकारी समिति के व्यवस्थापक बद्रीलाल द्वारा सहकारी समिति में लगातार अनियमितता की जा रही । व्यवस्थापक बद्रीलाल अपनी मनमानी चलता है और क्षेत्र के अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाकर किसानों के खातों से पैसे निकाल लेता है । शिकायत करने पर किसानों के साथ गाली गलौच कर अपने पद की धौंस जमाता है । साथ ही जिंसों की चलाई में भी 10 प्रतिशत कमीशन लेता है । साथ ही अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगवाने के बाद फसल बीमा क्लेम की किसानों को आधी अधूरी देता है और शेष राशि स्वम हड़प लेता है । क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर से व्यवस्थापक द्वारा की जा रही अनियमितता व मनमानी कि जांच करवाकर उचित कार्यवाही की मांग की है ।

The post ज्ञापन-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3ieU2au

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई