खनन विभाग द्वारा अवैध बजरी के स्टॉक पर नाममात्र की कार्रवाई करके बजरी माफियाओं से मिलीभगत होने का खुलासा

बागडोली- खनन विभाग द्वारा गुरुवार शाम बागडोली चारागाह भूमि पर अवैध बजरी स्टॉको पर कार्रवाई की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया बागडोली हल्का पटवारी ने जो मोके पर रिपोर्ट तैयार की थी उसके आधार पर चारागाह भूमि खसरा नंबर 158 रकबा 23.64 है0 है।जिस पर 100 ट्रॉली बजरी का अवैध स्टॉक मौजूद था लेकिन खनन विभाग के अधिकारियों ने 80 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया गया खनन विभाग की इस नाम मात्र कार्रवाई से बजरी माफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं

बजरी माफियाओं का नेटवर्क ऐसा की खनन विभाग उनके सामने कमजोर नजर आ रहा है तथा मिलीभगत से काम हो रहा है

बजरी माफियाओं का नेटवर्क ऐसा कि मौजूद स्थल पर अवैध बजरी के स्टॉक होने पर भी उन्हें जब्त करने की कार्रवाई पूरी नहीं की जा रही है बजरी माफियाओं ने बजरी का अवैध स्टॉक करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली लगा रखे हैं तथा उन्हें फर्जी रसीदें दी जा रही है वे थोड़ी देर में ही वाहन लोड कर देते हैं। लोडिंग के समय कुछ दूरी पर अपनी टीमों को खड़ा रखते हैं। किसी के आने पर वे व्हाट्सअप गु्रपों में मैसेज वायरल कर देते हैं। जिम्मेदार के पहुंचने से पहले ही सब गायब हो जाते हैं। परिवहन व भंडारण में भी इनका यहीं नेटवर्क काम आता है। धरपकड़ होने पर पूरी एसोसिएशन जोर लगाती है। इस नेटवर्क, मिलीभगत के चलते नाम मात्र कार्रवाई हो रही है इससे लगता है कि बजरी माफिया खनन विभाग की मिलीभगत सामने आ रही है। खनन, पुलिस व खनन विभाग की दिखावे की कार्रवाई के चलते बजरी खनन माफियाओं की मनमानी हो चली है। चोरी-छिपे रात में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण कर राजस्व चपत के साथ ही आमजन को भी लूट रहे हैं। विभागीय स्तर पर भारी भरकम जुर्माने की कार्रवाई के बाद भी अवैध रूप से बजरी के स्टॉक करने का क्रम जारी है। खनन विभाग कोई कार्रवाई करता है तो नाम मात्र की कार्रवाई करता है

हल्का पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर

हल्का पटवारी मैं जो मौके पर जो रिपोर्ट दी गई थी इसके आधार पर चारागाह भूमि पर बजरी की सौ बजरी की ट्रॉलीया पड़ी मिली हल्का पटवारी ने अवैध बजरी स्टॉक की रिपोर्ट बनाकर मौजूद सरपंच गंभीर मल गुर्जर व अन्य लोगों के हस्ताक्षर करवा कर इस बात की पुष्टि की गई

खनन विभाग अधिकारी से नहीं मिल रहा संतुष्ट जवाब

खनन विभाग के अधिकारियों से हो रहे अवैध बजरी के स्टॉक तथा गुरुवार शाम को बागडोली चारागाह भूमि पर जो अवैध स्टॉक जब्त किया गया था उसके बारे में कोई भी अधिकारी संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे हैं

वर्जन –
ने कहा कि मैंने जो रिपोर्ट तैयार की गई मैंने तहसीलदार को भी भैज दी गई थी खनन विभाग ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर बजरी के अवैध स्टॉक जब्त किए
(दिनेश मीना ,हल्का पटवारी बागडोली)

वर्जन –
ने कहा कि बागडोली चारागाह भूमि पर अवैध स्टॉक 80 टन जप्त किया गया है इसके ज्यादा मुझे कोई जानकारी नहीं है
(भूपेंद्र सैनी ,माइन्स फोरमैन खनन विभाग सवाई माधोपुर)

फोटो- हल्का पटवारी द्वारा अवैध बजरी स्टॉक स्थल पर तैयार की गई रिपोर्ट

फोटो- खनन विभाग के अधिकारी द्वारा नाममात्र बजरी के स्टॉक पर कार्रवाई करते हुए

The post खनन विभाग द्वारा अवैध बजरी के स्टॉक पर नाममात्र की कार्रवाई करके बजरी माफियाओं से मिलीभगत होने का खुलासा appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3kWlbB3

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।