दो गांवों को मिलाकर बनी एक पंचायत , अब भवन की जगह निर्माण को लेकर मामला अटका -सवाई माधोपुर

ग्राम पंचायत सांकड़ा से अलग होकर रघुवंठी ,श्यामोली दोनों गांवों को मिलाकर नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत श्यामोली बनाई गई, लेकिन ग्राम पंचायत की ग्राम सभा एवं अन्य कार्यों के लिए कार्यालय नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्यामोली गांव के रामेश्वर डीलर, गंगा सहाय गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, लाला राम गुर्जर आदि ने बताया कि पंचायत भवन बनाने के लिए गांव के पंच पटेलों के आग्रह पर भूमि दान करने के लिए दानदाता रामप्रसाद पुत्र राजाराम गुर्जर, लल्लू गुर्जर पुत्र मांगी लाल गुर्जर, श्योजी गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर आदि ने बतया की पंचायत भवन के लिए बहुत से लोगों ने भूमि दान भी कर  दी है लेकिन तभी से पंचायत भवन बनने को लेकर गांव के ही लोगों में आपस में विवाद बना हुआ है, जिससे ग्राम पंचायत को एवं पंचायती राज विभाग को पंचायत भवन के निर्माण कार्य में बाधा हो रही है। श्यामोली गांव के ही निवासी पंचायत भवन को दो स्थानों पर बनवाने के लिए अपनी अपनी ओर खींच रहे हैं।दो जगहों को लेकर विवाद श्यामोली गांव के ग्रामीण 6 ढाणियों पर अलग-अलग स्थानों पर निवास कर रहे हैं, जिनमें से पांच ढाणियों व रघुवंठी गांव के ग्रामीण तो दान की गई भूमि पर पंचायत भवन बनवाना चाहते है, जो कि श्यामोली एवं रघुवंठी दोनों ही गांव के मध्य मलारना स्टेशन हाड़ोती मुख्य सड़क पर स्थित है। वहीं दूसरी ओर श्यामोली गांव की एक ढाणी के लोग चारागाह भूमि में गोशाला एवं हीरामन के मंदिर के समीप पंचायत भवन बनवाना चाहते हैं, जो कि केवल एक ही ढाणी के लोगों के समीप पड़ता है। श्यामोली गांव के दोनों ही पक्ष कभी उप जिला कलेक्टर मलारना डूंगर तो कभी मुख्य कार्यकारी अधिकारी सवाई माधोपुर तो कभी जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर के कार्यालयों पर अपने अपने स्थानों पर पंचायत भवन बनवाने के लिए आए दिन दरवाजा खटखटा रहे हैं।बौंली बीडीओ ने दोनों स्थानों का मुआयना किया व उच्च अधिकारियों के आदेश पर बौंली विकास अधिकारी हेमराज मीणा ने दोनों ही स्थानों का निरीक्षण किया। विकास अधिकारी ने बताया कि दोनों ही स्थानों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है। उप जिला कलेक्टर मलारना डूंगर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सवाई माधोपुर को इससे अवगत करवा दिया गया है। वैसे भवन निर्माण के लिए दान की गई भूमि रघुवंठी एवं श्यामोली दोनों गांवों के मध्य मुख्य रोड पर स्थित है, यह अधिक उचित है। फाइनल निर्णय उच्च अधिकारियों का ही मान्य होगा।

The post दो गांवों को मिलाकर बनी एक पंचायत , अब भवन की जगह निर्माण को लेकर मामला अटका -सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/2EH20eT

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।