रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप लगातार उपलब्ध करा रहा रक्त
कल रात केंसर की जंग लड़ रही 12 बर्षीय बहन श्रुति निवासी सवाई माधोपुर को महात्मा ग़ांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उनको डॉक्टर ने 2 यूनिट A + फ्रेश ब्लड की मांग की। आवश्यकता पड़ने पर घबराए हुए उनके परिजनों ने सब जगह ब्लड के लिए पूछा लेकिन रात 12 बजे का समय होने के कारण अधिकतर लोगों ने फोन नही उठाया। और बहन श्रुति के परिवार वाले परेसान होकर अंत मे उन्होंने रात में 4 बजे रक्तदाता_जीवनदाता_ग्रुप सदस्य रामप्रताप जी सवाई माधोपुर से सम्पर्क किया और ब्लड की माँग की। तो रामप्रताप जी ने रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप कॉर्डिनेटर दिलराज गोल्ली से सम्पर्क_करके_रात में ब्लड की मांग की।
ग्रुप कोर्डिनेटर दिलराज गोल्ली ने रातों रात रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के सदस्य नवल मलारना से जयपुर में सम्पर्क कर रक्तवीर चेतराम तारणपुर को ब्लड देने की सूचना दी गई। रक्तवीर चेतराम तारणपुर सुबह सुबह की डिमांड सुनते ही बिना देरी किये अपना सब कुछ छोड़कर 7 बजे ही ब्लड बैंक पहुच गए लेकिन ब्लड बैंक स्टाफ ना होने के कारण इन्होंने इंतजार भी किया और आखिरकार अपना ब्लड देकर अपने आप को बहुत खुश नसीब बताया।
ब्लड देने के बाद रक्तवीर ने साथी नवल मलारना ने बताया कि हमारी पूरी टीम 3 महीने पूरे होने का इंतजार करती रहती है। और उन्होंने ग्रुप के माध्यम से सभी साथियों को रक्तदान के फायदे बताते हुए हर 3 महीने में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के कॉर्डिनेटर रामप्रताप जी सवाई माधोपुर ने बताया कि रक्तदाता ग्रुप पिछले 3 सालों में 34 ब्लड कैम्प और दिन रात लाइव डोनर भेजकर अब तक 3000 यूनिट के ऊपर ब्लड ब्लड बैंकों को देकर सभी जरूरतमनंद लोगो को बराबर सेवा दे रहा है। और हमारा 35 वा रक्तदान शिविर 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड बैंक सवाई माधोपुर में रखा जाएगा।
The post रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप लगातार उपलब्ध करा रहा रक्त appeared first on G News Portal.
https://ift.tt/2S5ABXi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें