पंचायत चुनाव -पंच-सरपंच के लिए 41 पंचायतों में 88% तक वोटिंग-सवाई माधोपुर

कोरोना महामारी के बीच संपन्न हुए प्रथम चरण के पंचायती चुनावों में  मतदाताओं का उत्साह अपने चरम पर था। सवाई माधोपुर  पंचायत समिति की 3 और बामनवास पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। शाम साढे 5 बजे तक बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में 81.44 प्रतिशत और सवाईमाधोपुर पंचायत समिति की आटूण कला में 79.39 प्रतिशत, पचीपल्या में 76.02 तथा रामड़ी में 87.99 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों पर देर शाम तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही। मतदान सुबह साढे 7 बजे से प्रारम्भ हुआ। सरपंच के लिए ईवीएम और पंच के लिए मतपत्र से मतदान हुआ। बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति खासा उत्साह नज़र आ रहा था। सभी मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई  किन्तु यह काम ही देखने को मिली । यहां 2 गज दूरी के लिए गोले बनाए गए थे। सभी बूथों पर सेनिटाइजर, साबुन और पानी की पुख्ता व्यवस्था की गई। मतदान शुरू करने से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक पंकज ओझा सहित प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दिनभर मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की गई तथा कई चुनाव बूथों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत रामड़ी में शेर सिंह, आटून कला में मौसमी, पचीपुरा में अंजू सरपंच पद पर विजयी रही। इसी तरह बामनवास पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अमावरा में शकुंतला, बैराड़ा में धोली देवी, बाढ़ मोहनपुरा में सुरेखा, बरनाला में गीता, बाटोदा में मोनिका देवी, मिनोरा में भरोसी, बिछोछ में प्रेम पत्नी रामलाल, बिचपुरी में उगंती देवी, बिंजारी में दिनेश कुमार मीणा, चांदनहोली में रामखिलाड़ी मीणा, डाबर में कांजी माली विजय रहे। इसी तरह डूंगर पट्टी में लक्ष्मा, डूंगर वाडा में कमला, गंडाल में रमेश चंद, घुडला में मुकेश, गोठ में काजोड़ी देवी, गुर्जर बड़ौदा में जितेंद्र सिंह गुर्जर, जाहिरा में तारा देवी, जीवद में प्रेम देवी, ककराला में बाबूलाल, खेड़ली में नमोनारायण, कोहली प्रेमपुरा में कैलाश चंद, कोयला में पांची देवी, लिवाली में संगीता, मीणा कालोता में उगी देवी, मोरपा में आनंदी देवी, नारौली चौड़ में बद्री लाल, फुलवाड़ा में हरिराम, पिपलाई में अनवो, रानिला में सरोज मीणा, रिवाली में देशराज, सांचोली में चरतलाल, शफीपुर में कमला, सीतोड़ में विजय, सुकार में निर्मला, सुमेल में महेंद्र सिंह, सुंदरी में सूरज बाई, टूंडिला में लोहड़ी देवी सरपंच पद पर विजय रही।

The post पंचायत चुनाव -पंच-सरपंच के लिए 41 पंचायतों में 88% तक वोटिंग-सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/2ScDVQ8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता