एटीएम कर्मचारी से खोया एटीएम की चाबियों का गुच्छा-गंगापुर सिटी

कल दोपहर एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही से आज गंगापुर सिटी के 36 एटीएम की चाबीओं का एक गुच्छा गुम हो गया।। दरअसल फव्वारा चौक स्थित हिताची के एटीएम में पैसा डालने के लिए जब यह कर्मचारी आए तो इन्होंने चाबियों का गुच्छा एक बाइक पर रख दिया।। और बाइक का मालिक अपनी बाइक को लेकर जब चला गया तो चाबीयों का गुच्छा भी उसके साथ ही चला गया ।इसका पता जब कर्मचारी को चला तो उसके हाथ पांव फूल गए। लेकिन सबसे दुखद बात यह है कि फवारे चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी लंबे समय से बंद पड़े हैं जिनसे इस मामले को सुलझाने में बड़ी मदद मिल सकती थी ।कोतवाली पहुंचकर जब इन कैमरों की फुटेज को देखने का प्रयास किया गया तो पता चला कि शहर के अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं ।निराश होकर कर्मचारी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी तथा थाना कोतवाली में इन चाबियों के खोने का मुकदमा दर्ज करवाया है। इन चाबियों के खोने से आज शहर के 36 एटीएम में पैसा नहीं डाला जा सका है।

The post एटीएम कर्मचारी से खोया एटीएम की चाबियों का गुच्छा-गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/30kv03Y

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई