बाजार रात 8 बजे तक खोलने के लिए व्यापारीयों का ज्ञापन -सवाई माधोपुर

सवाई  माधोपुर -कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानें खोलने का समय तय कर रखा है। साथ ही रविवार को लॉकडाउन घोषित कर रखा है। अक्टूबर में क्या व्यवस्था रहेगी, जिला प्रशासन ने अभी कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं, लेकिन व्यापारी वर्ग इस व्यवस्था में बदलाव चाहते हैं। शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है तथा दुकानें खोलने का समय शाम 8 बजे तक करने की मांग की।

व्यापार मंडल शहर सवाई माधोपुर के अध्यक्ष चंद्रमोहन चौधरी, रेडीमेड एंड सलवार सूट गारमेंट्स व्यापार एसोसिएशन शहर सवाई माधोपुर के अध्यक्ष दीपक सोनी, वस्त्र व्यापार कमेटी के महामंत्री रूपेश नामा सहित अन्य व्यापार मंडलों के व्यापारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को साप्ताहिक अवकाश तथा सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक ही प्रतिष्ठान खोलने का समय निर्धारित कर रखा है। व्यापारी वर्ग समय सीमा के कारण आर्थिक मंदी की तंगी से उभर नहीं पा रहा है तथा इससे सभी तरह के व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में प्रतिष्ठान खोलने की समय अवधि सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक की जाए। साथ ही साप्ताहिक अवकाश रविवार के स्थान पर सोमवार या मंगलवार करने का आग्रह किया है।व्यापारियों का कहना था की सरकारी कर्मचारी रविवार को ही बाजार आ सकता है ऐसे में रविवार को बाजार खुलना जरुरी है

The post बाजार रात 8 बजे तक खोलने के लिए व्यापारीयों का ज्ञापन -सवाई माधोपुर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/34b1OgD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।