ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत मलारना डूंगर

मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के गंगापुर मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सूचना के बाद थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह और तहसीलदार किशन मुरारी मीणा पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। और मृतक व घायल को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक मृतक महेश सोनी सवाई माधोपुर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। वहीं घायल मनीष शर्मा मलारना डूंगर उपकोष कार्यालय में कार्यरत है। मृतक और घायल दोनों गंगापुर सिटी निवासी है। जहां बाइक पर सवार होकर गंगापुर सिटी से ड्यूटी जा रहे थे। इस दौरान गंगापुर मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महेश सोनी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मनीष शर्मा गंभीर घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस थाने में खड़ा कर चालक की तलाश शुरू कर दी।

The post ट्रेक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत मलारना डूंगर appeared first on G News Portal.



https://ift.tt/3ibqWsK

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई