रोमांचित हो रहे पर्यटक। आकर्षण का केंद्र बन रहे हाथी-मिहींपुरवा

कर्तनिया रेंज के सदर बीट में अटखेलिया करते दिखे गजराज।

रोमांचित हो रहे पर्यटक। आकर्षण का केंद्र बन रहे हाथी।  

मिहींपुरवा/बहराइच- कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग अंर्तगत बहने वाली गेरुआ नदी एंव घने जंगलो की आबोहवा नेपाली टस्कर हाथियो को‌ काफी रास आ रही है। यही कारण है कि इन दिनो कर्तनिया जंगल में नेपाली हाथियो की आमद लगातार जारी है। घने जंगलो‌ के बीच गजराज को अटखेलिया करता देख कर्तनिया घूमने आये पर्यटक भी काफी रोमाचित हो रहे है।पिछले कई दिनों से कर्तनिया वन्य प्रभाग में ये हाथी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

 सोमवार को मिहींपुरवा निवासी मिस्त्री आजाद अहमद एंव मिस्त्री इरफान अहमद अपने निजी कार्य से कारीकोट आये हुये थे शाम को वापस लौटते समय कर्तनिया रेंज‌ के सदरबीट के जंगलो में सड़क किनारे उन्हे नेपाली टक्कर हाथी दिखायी दिये। मिस्त्रियो ने बताया कि हाथी देख हमने अपनी गाड़ी रोक दी तथा सड़क के किनारे खड़े होकर गजराज की कई तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर ली। कर्तनिया क्षेत्र में पर्यटन पर आ रहे लोगो में जंगली हाथी देिखने के काफी रोमांच पैदा हो रहा है कर्तनिया आने वाले पर्यटक इन दिनो जंगली हाथियो की एक झलक देखने एंव उसकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद करने को बेकरार रहते है।

The post रोमांचित हो रहे पर्यटक। आकर्षण का केंद्र बन रहे हाथी-मिहींपुरवा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a4%95%e0%a5%a4-%e0%a4%86/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%25a4-%25e0%25a4%2586

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।