कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुआ-अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर 25 फरवरी 2020! 

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुआl शासन के निर्देश के क्रम में इस वर्ष 2020 21 में जनपद में 1599364 नए पौधे लगाने का विभिन्न विभागों को लक्ष्य प्राप्त हुआ हैl जिस के संबंध में जिलाधिकारी ने विभाग वार संबंधित अधिकारियों को माइक्रो प्लान के अंतर्गत वृक्षारोपण संपन्न कराने का निर्देश दिएl, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण कार्य को प्रमाणिकता बढ़ाने हेतु ग्राम पंचायत को इकाई मानते हुए जीपीएस के माध्यम से जियो टैगिंग तथा शहरी क्षेत्रों में समस्त स्थलों का जिओ टैगिंग किया जाएl उन्होंने कहा कि जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा वृक्षारोपण के रखरखाव पर विशेष बल दिया जाएl अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग अपने लक्ष्य, रोपित पौधों की संख्या व उनकी सफलता का नियमित अनुसरण करता रहेl वृक्षारोपण रिपोर्ट कार्य विकसित कराए जाने एवं ग्रेडिंग कार्ड के आधार पर रोपित वृक्षों की गुणवत्ता का आकलन भी करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को उन्होंने दियाl उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य शासन की प्राथमिकताओं में से एक हैl इसलिए संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए स्थलीय सत्यापन कर वृक्षारोपण कार्यो की प्रगति प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंl उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभाग जिन्हें वृक्षारोपण के लक्ष आवंटित किए गए हैं, वे रोपित पौधों का विकास खंड वार विवरण जिला स्तरीय अधिकारी के कार्यालय में रखा जाना सुनिश्चित करें ताकि सत्यापन हेतु जांच टीम को समय से विवरण उपलब्ध कराया जा सकेl जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगीl जिस अधिकारी को जितना लक्ष्य दिया गया है वह अपने लक्ष्य को हर हाल में समय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगीl बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, डीएफओ टीएन सिंह, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेl राजकुमार मौर्य क्राइम बिजिलेस न्यूज़ उत्तर प्रदेश

The post कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक संपन्न हुआ-अंबेडकरनगर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%bf/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25bf

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।