डोहरिया सरपंच ने कहा कि स्कूलों के विकास में सहयोग होगा-भीलवाडा

डोहरिया सरपंच ने कहा कि स्कूलों के विकास में सहयोग होगा

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोहरिया में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भामाशाह मोहन लाल धांधा की अध्यक्षता व डोहरिया सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा के विशिष्ठ आतिथ्य में मनाया गया। सत्र 2019-20 का वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान, पूर्वछात्र अभिनंदन सम्मान व कक्षा-12 का विदाई समारोह कार्यक्रम भी हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।

सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों, विद्यालय,शिक्षा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायत की ओर से भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मिश्रीलाल कुमावत व ज्योति जोशी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा विविध एकल नृत्य,समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के हेमराज प्रजापत व चन्द्रप्रकाश सोनी के नेतृत्व में विद्यालय की ओर से पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। उपसरपंच महेश कुमार सुथार, शाला प्रबन्धन समिति के प्रधान जाट, प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश सनाढ्य, परमेश्वर जाट, वार्डपंच ओमप्रकाश सनाढ्य ने विद्यार्थियों को लगन के साथ खूब मेहनत कर अपने परिवार व गाँव का नाम रोशन करने एवं अपना भविष्य सँवारने का आव्हान किया। कार्यक्रम में विद्यालय के पवन शर्मा के नेतृत्व में भामाशाहों के कर कमलों द्वारा विभिन्न प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को परितोषित प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य रमेशकुमार कोली ने वर्ष भर की विद्यालय की भिन्न गतिविधियों,कार्यों व शिक्षा विभाग की योजनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए पूर्व छात्रों, भामाशाहों, आगंतुक अततिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रघुवीर सिंह,दिनेश सिंह भाटी, साँवरिया कुमावत, शैतान सिंह, साँवर मल जाट, होशियार रेगर, भँवर लोहिया, मुकेश चैधरी, महावीर शर्मा,नवरत्न बगड़िया,मुरली बंजारा शिक्षक गण उपस्थित थे। मंच संचालन बन्ना लाल बैरवा ने किया।

The post डोहरिया सरपंच ने कहा कि स्कूलों के विकास में सहयोग होगा-भीलवाडा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a1%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%aa%e0%a4%82%e0%a4%9a-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%bf-%e0%a4%b8%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259a-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।