अमृता हाट का समापन-धौलपुर

अमृता हाट का समापन

धौलपुर में महिला एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आयोजित अमृता हाट का समापन बुधवार शाम जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रभारी सचिव ने अमृता हाट में बनाए गए स्टालों का अवलोकन कर संभागियों को प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

समारोह में जिला प्रभारी सचिव शुचि शर्मा ने कहा कि देश और दुनिया में आधी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण से ही देश और समाज का विकास होगा। 

ऐसे आयोजन से स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों को सहयोग एवं सराहना मिलती है तथा उनके उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच भी प्राप्त होता है। 

उन्होंने महिलाओं का आव्हान किया कि वे सशक्त बनें तथा देश और समाज के विकास में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि अमृता हाट के आयोजन से जिले के साथ समीपवर्ती जिलों के महिला स्वंय सहायता समूहों को संबल मिला है। समारोह में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामरज मीना ने बताया कि पांच दिन तक चलने वाली अमृता हाट में राज्य की महिला एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया गया। समारोह में महिला कल्याण अधिकारी कनुप्रिया कौशिक तथा जिला समन्वयक नरगिस खान समेत अन्य अधिकारी मौंजूद रहे।

The post अमृता हाट का समापन-धौलपुर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a4%a8-%e0%a4%a7%e0%a5%8c%e0%a4%b2%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259f-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।