केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव में छात्रों को दी विदाई-भीलवाडा

केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव में छात्रों को दी विदाई

शाहपुरा- मूलचन्द पेसवानी 

शाहपुरा- केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को समारोह पूर्वक आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई दी गई।

कार्यक्रम प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विदाई समारोह के दौरान कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रानू धाकड़ ने एकल नृत्य किया तथा स्वागत गीत ,एकल गीत समूह गान की आदि कई राष्ट्रीय प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम की। समारोह की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड ने की तथा मुख्य अतिथि उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भेरुलाल तेली व पत्रकार गणेश सुगंधी थे।

उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत ने कहा कि 12वीं के छात्रों को आगे बढ़कर विद्यालय का नाम गौरान्वित करना चाहिए। इस विद्यालय के छात्र खेलकूद में शाहपुरा का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाॅलीवाॅल ,तैराकी, स्काउट गाइड तथों तीरंदाजी मे नाम रोशन कर चुके है। विशिष्ट अतिथि गणेश सुगंधी ने 12वीं के छात्रों को कहा कि राष्ट्र हित में कार्य करें तथा राष्ट्र के साथ किसी भी कार्य क्षेत्र में जाकर भ्रष्टाचार को दरकिनार करते हुए ईमानदारी का परिचय दें। कक्षा नौ की छात्रा झलक रानी जैन के कार्यक्रम का संचालन करने पर अतिथियों ने इनाम देकर सम्मानित किया। कक्षा बारहवीं के छात्रों को तिलक व लच्छा बांधकर मीठा मुंह करवा कर सभी छात्रों ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

The post केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव में छात्रों को दी विदाई-भीलवाडा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%b5-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95-2/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595-2

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता