सिन्धु सभा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ-भीलवाडा

सिन्धु सभा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ

महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर कार्यकर्ता दायित्व निर्वहन करे-शर्मा

भीलवाड़ा – मूलचन्द पेसवानी

पूज्य गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के कार्यक्रम देश भर में आयोजित किये जा रहे हैं। उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर संगठन के कार्यकर्ता सामाजिक दायित्व निर्वहन करें व सबकों साथ लेकर कार्य करें। यह मार्गदर्शन भारतीय सिन्धु सभा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की हरीशेवा धाम, भीलवाडा में आयोजित बैठक के उदघाटन सत्र में मार्गदर्शक कैलाशचन्द ने कहे। उन्होने कहा कि परिश्रम से अर्जित कर मिलकर खायें और सेवा कार्य करें। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष, दतोपंत ठेगडी के शताब्दी वर्ष में सामाजिक समरसता के साथ स्वदेशी का भाव जगाने की प्रेरणा के विचार रखे। उन्होने मजदूर क्षेत्र से लेकर समाज के सभी वर्गों को जोडने की प्रेरणा भी दी। जलियावाला बाग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर त्याग की भावना जागृत करना व ऐसे अवसर पर संकल्प लें कि सिन्ध को प्राप्त करना है जहां वेदो की रचना हुई।

बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष लधाराम नागवाणी ने कहा कि सभा का गठन 29 मार्च 1979 में हुआ था और देश के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने निरंतर प्रवास कर संगठन को समाज के सहयोग से जोडा है और आज देश भर में 319 से अधिक सक्रिय ईकाईयां कार्यरत है। उन्होने नागरिक संशोधन अधिनियम का लाभ सिन्ध से आये प्रताडित नागरिकों को दिलाने के लिये भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुये कहा कि संगठन का प्रयास है कि सभी को कार्यवाही पूर्ण कर नागरिकता दिलवाई जाये व भारत सरकार उनके रोजगार के भी अवसर प्रदान करे। युवाओं को प्रशासनिक पदों से जोडने के लिये भाषा से जोडा जा रहा है जिसके परिणाम सकारात्मक आ रहे हैं। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुये सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि राजस्थान में सदस्यता अभियान चलाकर समाज के हर वर्ग को जोडने का कार्य हुआ है। संगठन राष्ट्र, समाज व परिवार की चिंता कर मजबूत हुआ है। प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने वार्षिक प्रतिवेदन रखते हुये कहा कि बैठक में राज्य के पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री, महानगर व नगरों के अध्यक्ष मंत्री व संगठन मंत्री के साथ युवा व महिला कार्यकर्ता 182 प्रतिनिधि सम्मिलित हुये हैं। संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसवाणी ने स्वागत भाषण व भगवान नथराणी ने आभार प्रकट किया। मंच का संचालन प्रदेश भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी ने किया। संगठन गीत मोहन कोटवाणी, शोभा बंसताणी, मोहिनी साधवाणी ने प्रस्तुत किया। गुलाबचन्द मीरचंदाणी ने सिन्धियत की विशाल प्रदर्शनी सचित्र लगाकर संस्कृति की जानकारी दी। सुरेश कटारिया, मनोहरलाल कालरा, राधाकिशन, गिरधारी ज्ञानाणी, मोहन आलवाणी, घनश्याम हरवाणी, ताराचन्द रामचंदाणी, दीपेश सामनाणी, ओमप्रकाश रोघा, तुलसीदास नथराणी, राजकुमार बालाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये। 

प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया बैठक में भीलावाडा के कवि डॉ एसके लोहानी खालिस, गुलाबराय मीरचन्दानी, जितेेंन्द्र रंगलाणी, सुरेश लौंगवाणी, इन्दिरा गांधी, इन्दु तोलाणी,कविता लोहाणी, ओमप्रकाश गुलाबाणी, चीजनदास फतनाणी, हेमनदास भोजवाणी,राजेश माखीजा, हरीश मानवानी, नाका रामसिंगानी ने विभिन्न समितियां बनाकर सहयोग प्रदान किया। बैठक में सदस्यता अभियान, संगठन की गतिविधियों, सिन्धी बाल संस्कार शिविरों के साथ सिन्धी सर्टीफिकेट कोर्स की जानकारी, सिन्धु दर्शन यात्रा कार्यक्रम 2020, नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा व किये गये कार्यक्रमों की रिपोर्ट पर चर्चा की गई।

1 मार्च को होगा समापन –

दो दिवसीय बैठक का समापन रविवार 1 मार्च को दोपहर 1 बजे से होगा जिसमें महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, हरीशेवा धाम का आर्शीवचन व मार्गदर्शन डाॅ. माया कोडनाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला), संरक्षक लेखराज माधू के साथ सभा के केन्द्रीय पदाधिकारी देगें।

The post सिन्धु सभा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ-भीलवाडा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a5%81-%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a7%25e0%25a5%2581-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।