15 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने पर गांव में अफरा तफरी

पंचायत समिति शाहपुरा के गिरड़िया पंचायत क्षेत्र के खेड़ी खुर्द ग्राम में स्थित उप्रावि में 15 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने पर गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीण इन बालिकाओं को अंधविश्वास के चलते वहां के देवरे पर ले गये। शाहपुरा उपखंड अधिकारी आईएएस श्वेता चोहान को सूचना मिलने पर उन्होंने तहसीलदार आरएएस अर्पूवा व सीबीईओ विष्णुदत्त शर्मा को मौके पर भेजा। दोनो अधिकारियों ने काफी देर तक मशक्कत कर बालिकाओं को प्राथमिक उपचार मुहैया कराया तथा 10 बालिकाओं को जिला चिकित्सालय पहुंचा कर वहां पर उनका उपचार प्रांरभ कराया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गिरडिया पंचायत के खेड़ी खुर्द गांव में पिछले चार-पांच दिनों से विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की अज्ञात कारणों से तबियत बिगड़ने के मामले के बाद छात्राओं को देवी देवताओं के यहां देवरे ले जाकर झाड़-फूंक करवाई जा रही थी। बुधवार को फिर से छात्राओं की हालत बिगड़ने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी श्वेता चैहान ने आरएएस अर्पूवा व सीबीईओ को मौके पर भेजा। वहां पर समझाईश से प्रांरभिक उपचार के बाद तुरंत ही 10 छात्राओं को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भिजवाया। 10 छात्राएं महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचाररत है और उनकी हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है।

The post 15 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने पर गांव में अफरा तफरी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/15-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a4%a4-%e0%a4%ac/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=15-%25e0%25a4%259b%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2593%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ac

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता