मोबाइल प्रयोगशाला का आगमन

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ व सहायक आयुक्त (खाद्य), लखनऊ, लखनऊ के अनुपालन में जनपद श्रावस्ती में दिनांक-28.02.2020 से 29.02.2020 तक  मोबाइल प्रयोगशाला का आगमन हो रहा हैं उक्त मोबाइल वैन का जनपद में भ्रमण/स्थान आरक्षित कार्यक्रम निम्नानुसार है-

क्र0सं0 दिनांक व समय स्थान प्रस्तावित कार्यक्रम
1 28.02.2020/11ः00 बजे कलेक्ट्रट श्रावस्ती जिलाधिकारी महोदय के द्वारा झण्डा दिखाकर एफ0एस0डब्ल्यू0 वैन को रवाना किया जाना व कलेक्टेªट परिसर में जागरूकता कार्यक्रम किया जाना
2 28.02.2020/12ः00 बजे ईदगाह चैराहा भिनगा, श्रावस्ती आमजन व खाद्य कारोबारकर्ताओं का जागरूकता व प्रशिक्षण
3 28.02.2020/02ः00 बजे इकौना, श्रावस्ती आमजन व खाद्य कारोबारकर्ताओं का जागरूकता व प्रशिक्षण
4 28.02.2020/03ः30 बजे कटरा, श्रावस्ती आमजन व खाद्य कारोबारकर्ताओं का जागरूकता व प्रशिक्षण
5 29.02.2020/11ः00 बजे सोनवा,श्रावस्ती आमजन व खाद्य कारोबारकर्ताओं का जागरूकता व प्रशिक्षण
6 29.02.2020/01ः00 बजे मल्हीपुर, श्रावस्ती आमजन व खाद्य कारोबारकर्ताओं का जागरूकता व प्रशिक्षण
7 29.02.2020/03ः00 बजे जमुनहा, श्रावस्ती आमजन व खाद्य कारोबारकर्ताओं का जागरूकता व प्रशिक्षण

उपरोक्त कार्यक्रमानुसार मोबाइल प्रशिक्षण की कार्यवाही जनपद में सम्पादित होगी। जिसमें दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, वनस्पति, घी, अनाज एवं दालें तथा रंगीन खाद्य पदार्थ जनपद के समस्त खाद्य कारोबारकर्ता/व्यापारीगण आम जनमानस के लोग निःशुल्क विश्लेषित कराकर उसका परिणाम प्राप्त कर सकते है।
उक्त सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से खाद्य कारोबारियों को जन जागरूकता तथा अपमिश्रण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी खाद्य सचल प्रयोगशाला के विषेषज्ञों/विभागीय अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
जनपद श्रावस्ती के सम्भ्रान्त नागरिकों/जागरूक आम जनमानस/खाद्य कारोबारकर्ताओं/व्यापारीगण/ व्यापर मण्डल के विभिन्न संगठनों से अनुरोध है कि उपरोक्त स्थान एवं तिथियों पर निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कष्ट करें।
उपरोक्त प्रयोगशाला का संचालन जन विश्लेषक प्रयोगशाला, के खाद्य विष्लेषक करेंगे तथा खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रषासन, जनपद श्रावस्ती के अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा समन्यवयक अधिकारी होगें तथा अभिहित अधिकारी श्रावस्ती का सहयोग श्री अमित, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रावस्ती एवं जनपद के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण द्वारा किया जायेगा।

ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती

The post मोबाइल प्रयोगशाला का आगमन appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%97%e0%a4%ae/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2586%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25ae

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।