जनपदस्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी व पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा आम जन को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ व औषधि उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गठित जनपदस्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में समन्वयक सदस्य अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा समिति के सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया गया तथा एजेण्डा के बिन्दुवार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन व जागरूकता कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। समिति के सदस्यों द्वारा कृत कार्यवाही पर सन्तोष व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक] द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही को प्रभावी बनाने हेतु रणनीति तैयार करने हेतु अभिहित अधिकारी को निर्देशित किया गया जिलाधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय में वादों की प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तगण को नियमानुसार कठोर दण्ड दिलवाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अभियुक्तों से अर्थदंड वसूली हेतु विशेष प्रयास किये जायें। बैठक में जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में MDM तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विशेष चेकिंग के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संचालित खाद्य पदार्थों का निर्माण करने वाले सभी स्वयं सहायता समूहों का पंजीकरण एवं लाइसेंस बनाया जाये ताकि उनकी बाजार में मांग बढ़े। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी] ने शुद्ध खाद्य पदार्थों की ही बाजार में आवक सुनिश्चित करते हुये पहले से ही सतर्कता बरतने व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय] मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0भार्गव] जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी] अन्य सम्बन्धित विभागों के जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्यूरोरिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा जनपद श्रावस्ती

The post जनपदस्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%bf-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%a0%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25a0%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता