खेड़ा पलोला स्कूल में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न

पंचायत समिति के कोठिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला में सरपंच ओम प्रकाश गूसर के मुख्य अतिथ्य एवं पूर्व सरपंच बालकिशन शर्मा की अध्यक्षता एवं वार्ड पंच पूसाराम चौधरी एवं नीतू चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में वार्षिकोत्सव एवं दानदाता सम्मान समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गुरुवार को संपन्न हुआ ।
58 मेघावी छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय भामाशाह एवं पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गूसर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की महती जरूरत बताई। कार्यक्रम के अध्यक्ष बालकिशन शर्मा ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा के साथ ही विद्यालय और समुदाय में बेहतर समन्वय से ही प्रगति संभव है। पंचायत शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश शर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदनलाल चोटियां , भामाशाह राम प्रसाद चौधरी, पूर्व वार्ड पंच हरिराम भील, कालूराम भील, तेजा मंडली के गोपाल लाल नायक, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार चौधरी कार्यकारिणी सदस्य एवं भामाशाह जगदीश चौधरी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विद्यालय में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्र बाबू लाल भील मान सिंह चौधरी उषा शर्मा , अनीता नायक, जसराज भील, शहीद छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। प्रधानाध्यापक अखत्यार अली ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वागत किया ।कनक गुर्जर ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन मीना खटीक ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं शिक्षक अभिभावक परिषद सदस्य मौजूद थे।

The post खेड़ा पलोला स्कूल में वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%96%e0%a5%87%e0%a5%9c%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2587%25e0%25a5%259c%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता