बीकॉम तृतीय वर्ष की बच्चियों को विदाई समारोह सेवरही

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुहीराज के सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में बीए,बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष के बच्चों को भावुक पलो के साथ विदाई दी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व मुख्य अतिथि रणजीत राय उर्फ बड़े ने सरस्वती माँ के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उन्होंने कहा कि युवा परिवर्तन का वाहक होता हैं, इसलिए जो भी करे सोच समझकर पूरे मनोयोग से करे। जिससे राष्ट्र, समाज, क्षेत्र, गुरुजनो व माता पिता का सम्मान बढ़े। विदाई वास्तव में भावुक पल होता हैं लेकिन यह ऐसा अवसर होता हैं जो हमे आगे बढ़कर कुछ करने की प्रेरणा देता हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी इस संकल्प यहां से जाए कि आपके उपलब्धियों से क्षेत्र ही नही देश का नाम रोशन हो। विशिष्ट अतिथि कमला राय, भाजपा उपाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय, प्राचार्य डा. अभय कुमार राय, केंद्राध्यक्ष साधना सिंह, निदेशक सुधीर उर्फ भीम सिंह, उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव, ग्राम प्रधान विनय राय, ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए सभी को डायरी कलम देकर सम्मानित किया तो वही प्रबन्धक बबलू राय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए होनहार छात्रों का सम्पूर्ण शुल्क माफ करने की घोषणा की तो तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके इस कदम की सभी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि जो भी करना या बनना चाहते है । उसे पूरे लगन, निष्ठा व ईमानदारी से करे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, संचालन राणा मिश्रा ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित इस विचार गोष्ठी में बच्चो ने स्वागत गीत, विदाई गीत प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया। कार्यक्रम को राजेश यादव, गुड्डू राय, शिक्षिका उषा सिंह, शिवांगी, कमलेश यादव, पप्पू गुप्ता, प्रभु प्रसाद आदि ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान छात्र, छात्राओ के साथ शिक्षक, अभिभावक मौजूद रहे।

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ जनपद कुशीनगर

The post बीकॉम तृतीय वर्ष की बच्चियों को विदाई समारोह सेवरही appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%ae-%e0%a4%a4%e0%a5%83%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%af-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b7-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9a%e0%a4%bf/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2583%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b7-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।