किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक-अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त बैंक मैनेजर ओं की उपस्थिति में किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया गयाl इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित बैंक मैनेजरों को अपने संबोधन के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का समस्त बैंकों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि लाभार्थियों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेl और जनपद के समस्त किसान जन हितकारी योजना का लाभ उठा सकेंl अवगत कराना है कि जनपद को 29 फरवरी 2020 तक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का 50, हजार का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 28644 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसके सापेक्ष 15000 किसान क्रेडिट कार्ड जनपद में किसानों को वितरित करा दिया गया हैl समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, स्वत रोजगार योजना, पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, शिक्षा ऋण, अटल पेंशन योजना एवं समस्त शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं जिसमें बैंक द्वारा अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है, इन समस्त योजना में बैंक मैनेजर अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से निरंतर आच्छादित करने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें अन्यथा संबंधित बैंक मैनेजर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगीl शासन की प्राथमिकताओं में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगीl उन्होंने कहा जो भी किसान बैंक में आते हैं उन्हें योजना के बारे में विस्तृत से जानकारी दी जाए और उनका पूर्ण सहयोग किया जाएl बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी बिरेंद्र कुमार सिंह, मुख्यमुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, एसडीएम, समस्त बैंकों के बैंक मैनेजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। 

 ब्युरो उत्तर प्रदेश

The post किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक-अंबेडकरनगर appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf-%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b8/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता