विज्ञान दिवस पर गीता धाम गुरुकुल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन-तिंवरी

तिवरी तहसील मुख्यालय गिताधाम गुरुकुल मे वर्तमान तकनिकी युग मे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास आवश्यक है…टोगनेटो

विज्ञान दिवस पर गीता धाम गुरुकुल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

तिंवरी-वर्तमान विज्ञान एवं तकनीकी युग मे छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होना आवश्यक है। जिससे बचपन से ही छात्र छात्राओं में व्यवसाहिक एवं तकनीकी शिक्षा को विकसित कर उन्हें स्वालम्बी व रोजगारोन्मुखी बनाया जा सके ये विचार गीता धाम ट्रस्ट अध्यक्ष रमन टोगनेटो ने व्यक्त किए। गौरतलब है कि शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गीता धाम गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय तिंवरी में छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें 40 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। ट्रस्ट के शिक्षा कमेटी चेयरमैन अनिल अम्बो ने छात्र छात्राओं के सोलर प्लांट,सोर ऊर्जा,गोबर गैस जैसे प्लांट की प्रंशसा करते हुए कहा कि गीता धाम अपने परिक्षेत्र में इन सभी कार्यो को उपयोग में ले रहा है जिससे बच्चों को सीखने का बड़ा लाभ मिला है। गीता धाम प्रसासक निरंजन कुमार ने विज्ञान प्रदर्शनी को दिमांग की उत्कृष्ट सोच विकसित करने का आधार बताया। प्रधानाचार्या विजयशीला सिंह ने बताया कि गुरुकुल द्वारा वर्ष भर में आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक स्तर के अनेक कार्यो को सहशैक्षणिक गतिविधियों के रूप में किया जाता हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में प्रमख आधार बनती है। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सुनील दत्त बिस्सा,अध्यापिका शांति चौधरी,कुंदनसिंह राठौड़,आशीष पुरोहित,दिलीपसिंह,बजरंगलाल,

सुरेश कुमार,राकेश गहलोत,भगवानाराम,सुरजाराम सोलंकी,उषा भाटिया,मोनिका शर्मा,राधा शर्मा,तृप्ती छंगाणी, अंजली माथुर,मनीष भाटी सहित कार्यक्रम के सफल आयोजन में विज्ञान शिक्षक अर्जुन छंगाणी का प्रमुख योगदान रहा।

पत्रकार : विक्रम जाजडा तिवरी

The post विज्ञान दिवस पर गीता धाम गुरुकुल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन-तिंवरी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%9e%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%97/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259e%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2597

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।