मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण से जैन समाज में रोष, कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी-गंगापुर सिटी

मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण से जैन समाज में रोष

-एडीएम को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आंदोलन 

गंगापुरसिटी। यहां नसिया कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन नसिया मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर जैन समाज में रोष है। समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर समाज को सुपुर्द करने की मांग की। जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष पांड्या के नेतृत्व में समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। महामंत्री नरेन्द्र गंगवाल ने बताया कि जैन नसिया आदिनाथ मंदिर के हक के खसरा नम्बर 382 पर थानाधिकारी गंगापुरसिटी रिसीवर नियुक्त होने के बावजूद भू माफिया आए दिन कच्चे-पक्के निर्माण कर रहे हैं। गत 29 मई 18 को प्रशासन ने एक आदेश जारी कर पुलिस को अतिक्रमण मुक्त कराने सीमाज्ञान कराने व पत्थरगढ़ी कराने के निर्देश दिए, बावजूद पुलिस ने अतिक्रमण नहीं हटाया। पटरवारी गिरदावर ने पत्थरगढ़ी नहीं कराई। ज्ञापन में बताया कि है अतिक्रमण कारी निरंतर समाज की जमीन पर अतिक्रमण कर रहे है, भू माफियाओं ने एक प्लॉट पर दीवार बना दी जबकि दूसरी जगह पट्टिया गाढ़ कर अतिक्रमण कर लिया है। अध्यक्ष ने बताया कि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जैन समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा। इस मौके पर डॉ. एमपी जैन, अरहिंत बोहरा, अरविंद गोधा, सुभाष सौगानी, लोकेश, मुकेश व सतीश जैन, विजेंद्र, अशोक ,मनीष पांडया आदि सहित कई लोग मौजूद थे। एडीएम ने समाज के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

The post मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण से जैन समाज में रोष, कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी-गंगापुर सिटी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a4%a3/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25a3

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।