जल व पर्यावरण हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं:मुख्य विकासधिकारी

कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन एवं पर्यावरण की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यावरण व जल जीवन मिशन के गतिविधियों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।उन्होंने कहा कि जल व पर्यावरण हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं इसको संरक्षित करना हम सभी का नैतिक व विभागीय दायित्व है जो भी इसके प्रावधानों के तहत निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरस:पालन सभी अधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य पाइप पेयजल योजनाओं से समस्त ग्रामीण बस्तियों को मार्च 2024 तक आच्छादित करना है इसके तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के सेवा स्तर मानक के अनुसार विरचित कर क्रियान्वित किया जाएगा ।जिला परियोजना प्रबंधन इकाई ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग के सहयोग से ग्राम कार्य योजना तैयार की जाएगी सभी ग्रामों में पाइप पेयजल योजना के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक ग्राम में एक राज मिस्त्री एक इलेक्ट्रिशियन एक पलंबर एवं दो पंप ऑपरेटर सहित कुल 5 कार्मिकों का कौशल प्रशिक्षण प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से कराया जाएगा। इस मिशन की गाइडलाइन के अनुसार जनपद अंतर्गत जल निगम विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत केंद्राश 50%एवं राज्यश 50% की व्यवस्था की जाएगी कुल धनराशि में 5% की सीमा तक सपोर्ट एक्टिविटी एवं 2% की सीमा तक जल गुणवत्ता अनुश्रवण हेतु किये जाने का प्राविधान है योजना अंतर्गत समस्त वित्तीय लेनदेन पी0एफ़0एम0एस0 के माध्यम से ही किया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि गांवो में बैठक बुलाकर ग्राम पेयजल समिति के सदस्यों की उपस्थिति एवं ग्राम एक्शन प्लान को तैयार करायेंगे। उन्होंने पर्यावरण में सभी विभागों के सहयोग की अपेक्षा की तथा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य योजनाओं को तैयार कर अपेक्षित सूचनाओं को समयानुसार उपलब्ध कराए जाने को भी कहा । उन्होंने कहा कि कचरो का प्रबंधन व जल आदि का समुचित प्रबंधन से पर्यावरण में सहयोग मिलेगा। पर्यावरण हमारे जीवन के लिएआवश्यक है। इसमें सभी की भागीदारी निशांत जरूरी है। बैठक में अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,समस्त उप जिलाधिकारी, उप न8देशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

The post जल व पर्यावरण हमारे जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं:मुख्य विकासधिकारी appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%b5-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%95/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25b5-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%2595

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।