भीलवाड़ा से प्रयागराज पहुंची 64 टन वजनी श्री हनुमान जी की प्रतिमा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से प्रयागराज संगम स्नान के लिए निकली 64 टन वजनी श्री हनुमत मूर्ति यात्रा 18 वे दिन बृहस्पतिवार के रात्रि पहुंची शुक्रवार की सुबह प्रयागराज बांध स्थित लेटे हनुमान मंदिर के परिसर में रखी गई वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा जल और पंचामृत से अभिषेक व पूजा-अर्चना अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी हुआ हनुमत यात्रा लेकर आए महंत बाबू गिरी ने किया इसी महा दृश्य को देखने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा हालांकि प्रतिमा के वजन को देखते हुए विशेष संगम घाट तक नहीं ले जाने का फैसला लिया गया श्री हनुमान जी की प्रतिमा की यात्रा लेकर आए महंत बाबू गिरी ने बताया कि यह श्री हनुमान जी की इच्छा से संभव हो पाया है उन्होंने स्वप्न में आदेश दिया कि मेरी मूर्ति को प्रयागराज संगम में स्नान हेतु ले चलो इसी बीच प्रतिमा को संगम स्नान कराने का संकल्प लिया गया और बताया कि 1 मास में यह यात्रा पूरी करने का संकल्प है 9 फरवरी से 9 मार्च तक भीलवाड़ा वापस पहुंचकर संकल्प यात्रा पूर्ण होगी संकट मोचन मंदिर भीलवाड़ा के महंत बाबू गिरी ने बताया कि यात्रा नाग दौरा उदयपुर चित्तौड़गढ़ बिजोलिया कोटा शिवपुरी झांसी कानपुर और फतेहपुर होते हुए प्रयागराज तक पहुंची आने और जाने में कुल 2100 किलोमीटर की दूरी तय होगी प्रतिमा पत्थर की एक ही सिला से निर्मित है यह 28 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी पचमा है महान थे बाबू गिरी ने यह भी बताया कि इस प्रतिमा को 60 फीट लंबे ट्राली पर रखने के लिए 8 घंटे लगभग इस कार्य को करने के लिए 40 लोगों की निगरानी में क्रेन से प्रतिमा उठाई गई और पूरी सावधानी भी बरती गई प्रयागराज से शनिवार के दिन प्रतिमा लेकर महंत जी भीलवाड़ा राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे और हनुमान जी की प्रतिमा लेटी अवस्था में संकट मोचन मंदिर भीलवाड़ा राजस्थान में प्रतिस्थापित की जाएगी

The post भीलवाड़ा से प्रयागराज पहुंची 64 टन वजनी श्री हनुमान जी की प्रतिमा appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ad%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b9/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ad%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25bc%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b9

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।