संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जनपद में किया जाये व्यापक प्रचार प्रसार- जिलाधिकारी।

श्रावस्ती 26 फरवरी। जिलाधिकारी सुश्री यषु रूस्तगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मा0 मुख्यमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु बैठक आयोजित की गयी, जिसमें वर्ष 2019 की भांति वर्ष 2020 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक तरीके से अभियान जनपद में चलाये जाने पर गहन विचार विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी सुश्री यषु रूस्तगी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2020 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान 01 मार्च से 31 मार्च तक जनपद में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वर्ष 2019 में संचालित की गयी सभी गतिविधियों की पुनः विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें, ताकि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की शुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद तथा ब्लाक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य निष्पादन तथा जनपद में रोग की स्थिति की समीक्षा हेतु इन समितियों की बैठक आयोजित करायी जाये। बैठक में ब्लाक स्तर पर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण, स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण बैठकें, ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान संवेदीकरण बैठक तथा ब्लाक चिकित्सालय पर आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 ए0पी0 भार्गव ने शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का बिन्दुवार विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत गोल्डन कार्ड, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, संचारी रोग, टीकाकरण, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर आदि विषयक पर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीष राय, मुख्य चिकित्साधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय, जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीष कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मुकेष मातनहेलिया, डब्ल्यूएचओ की एस0एम0ओ0 डाॅ0 प्रिया बंसल, जिला बंसिक षिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी षिवनाथ, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, ब्लाक स्तरीय अधिकारी, सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चिकित्साधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

The post संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जनपद में किया जाये व्यापक प्रचार प्रसार- जिलाधिकारी। appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a3-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%af/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2597-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।