रजौराखुर्द में परचूने की दुकानों की आड़ में बिक रही शराब।

जी हां यह कहना आपको आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह कहना बिल्कुल भी गलत बल्कि पूरी तरह सच है।

कि राजस्थान धौलपुर जिले के गांव रजौराखुर्द कस्बे अन्तर्गत चल रहे परचून खोखे दुकानों पर शराब बिक रही है।

कस्बे में परचूने- खोखे की दुकान की आड़ में शराब बिक्रय करने वाले वो दुकानदार लोग हैं जो परचूने की दुकान चलाने से ज्यादा गांव में चंद पैंसो की खातिर शराब की बिक्री करना पसन्द करते हैं।

दुकान के नजदीक छिपाकर रखतें शराब के पौवा- बोतल

खबर के चलते बतादें कि गांव में परचूने खोखे दुकान की आड़ में शराब की बिक्री करने वाले लोग अपनी दुकान के नजदीक बनी बगल वाली जगह में विभागीय ड़र की वजह शराब की पेटी पौवा बोतलों को दुबकाकर रखते हैं।

ग्राहक आने पर निकाल कर दे देते हैं।

मनमांनी रेट पर बेचते हैं शराब के पौवा- बोतल

कस्बे में अवैध रुप से शराब बिक्री करने वाले ये लोग अपनी मनमांनी रेट लगाकर शराब ग्राहक को शराब की बिक्री कर शराब का बिक्रय करते हैं।

शाम करते हैं शराब की बिक्री।

खबर के चलते बता दें कि कस्बे में परचूने दुकान की आड़ में शराब की बिक्री करने वाले ये दुकानदार लोग शाम होते ही शराब की बिक्री करना शुरु करते देते हैं और देर- रात करते हैं।

गांव का व्यक्ति ही इनको करवाता है शराब पेटी उपलब्ध।

गांव में बिक रही शराब को लेकर गांव के कुछ शराब के शौकीन लोगों की मानें तो ऐसे दुकानदारों को गांव का एक व्यक्ति जो आज अपने आपको दबंग व्यक्ति मानकर गांव में शराब की तस्करी कर शराब मुहैया कराता है।

कई बार हुई शिकायत।

गांव में आज भारी तादात में बिक रही शराब को लेकर बता दें कि पहले भी गांव की कुछ समूह महिलाओं द्वारा एसडीएम और थाना प्रभारी से मिलकर शराब की बिक्री की बात कही थी।

बिगड़ रहा गांव का माहौल।

आज गांव के अंदर बिक रही शराब से गांव का माहौल ही नहीं बिगड़ रहा बल्कि बच्चे युवा पीढी का आगे का भविष्य भी खराब हो रहा है।

The post रजौराखुर्द में परचूने की दुकानों की आड़ में बिक रही शराब। appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a5%8c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%9a%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2596%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a6-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%259a%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।