दाता पायरा खडेश्वर महाराज मन्दिर के बाहर से विशाल बरगद को हटाया

भीलवाड़ा – अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर दाता पायरा ग्राम में स्थित खडेश्वर महाराज मन्दिर के बाहर लगे विशाल बरगद के पेड को आखिरकार आज हटा दिया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन बाद एसडीएम महावीर प्रसाद नायक की समझाइस से ग्रामीण पीछे हट गये।

मंदिर निर्माण के समय से लगे बरगद के धार्मिक महत्व से जोड़कर ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे, गत सप्ताह भी नेशनल हाइवे परियोजना के अधिकारियों ने इसे हटाने का प्रयास किया पर विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस हाइवे के 6 लेन का निर्माण चलने के कारण इसे हटाने की कार्रवाई की गई।

प्रशासन ने बरगद के पेड की जगह धार्मिक स्थल के लिए अन्यत्र नयी जगह दे दी। एनएच 79 को 6 लाईन करने के लिए हो रहे कार्य के कारण यह बरगद का पेड अब हाईवे के बीच में आ रहा था।

विरोध को देखते हुए माण्डल और रायला थाना पुलिस का भारी जाप्ता मौजूद रहा। एनएचआई के 6 लाईन प्रोजेक्ट मैनेजर देवेन्द्र बंसल ने कहा कि नेशनल हाईवे को 6 लाईन करने में यह बरगद का पेड बीच में आ रहा था। जिसके कारण पिछले कई महीनों से कार्य रूका हुआ था। आज हमने ग्रामीणों और मन्दिर के महंत से बात करके इस हटवा दिया है। इसके साथ हमने मन्दिर के आसपास इस बरगद के पेड के बदले कई ओर पेड भी लगवा रहे है।

बनेड़ा एसडीएम महावीर प्रसाद नायक ने कहा कि यहां पर बरगद के पेड़ के पास स्थापित धार्मिक मुर्तियों को ससम्मान हमने दुसरे स्थान पर चबुतरा बनाकर लगा दी है। ग्रामीणों की सहमति से आज कार्रवाई के बाद अब 6 लेन का कार्य आज से ही प्रांरभ हो जायेगा, जो लंबे समय से रूका हुआ था।

भीलवाड़ा- मूलचन्द पेसवानी

The post दाता पायरा खडेश्वर महाराज मन्दिर के बाहर से विशाल बरगद को हटाया appeared first on G News Portal.



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2596%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b6%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता